America: अमेरिका में ह्यूस्टन के एक अपार्टमेंट की इमारत से निकाले गए एक व्यक्ति ने पांच अन्य किरायेदारों पर गोली चला दी, जिससे उनमें से तीन की मौत हो गई। उस व्यक्ति ने उक्त किरायेदारों को घर से निकालने के लिए मकान में आग लगा दी थी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने कहा कि यह घटना शनिवार देर रात करीब 1 बजे दक्षिण-पश्चिम ह्यूस्टन के एक मिश्रित औद्योगिक-आवासीय इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मी आग लगने की सूचना के बाद अपार्टमेंट पहुंचे। फिनर ने कहा कि बंदूकधारी ने घर से बाहर निकलते ही अन्य किरायेदारों पर गोलियां चला दीं।
Image Source : Representative ImageRepresentative Image
उन्होंने बताया कि उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दमकल टीम ने दो अन्य घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
फिनर ने कहा कि जब दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, तब बंदूकधारी व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिससे पुलिस अधिकारियों ने खुद को बचाते हुए उसे मार गिराया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान जारी नहीं की गई है और घटना में कोई दमकलकर्मी या अधिकारी घायल नहीं हुआ है।
Latest World News