A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा ना करने की दी सलाह

अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा ना करने की दी सलाह

बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा ना करने की सलाह दी है। अब तक की हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

US Travel Advisory for Bangladesh- India TV Hindi Image Source : FILE REUTERS US Travel Advisory for Bangladesh

US Travel Advisory For Bangladesh: अमेरिका ने मंगलवार को अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा ना करने की सलाह दी है। उसने कुछ हफ्तों से जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच, सोमवार को प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से पैदा हुए हालात के मद्देनजर यह कदम उठाया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने उच्चतम स्तर (स्तर 4 : यात्रा ना करें) का यात्रा परामर्श जारी करते हुए बांग्लादेश में नियुक्त अमेरिका के गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह भी दी है। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 400 से से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। 

'बांग्लादेशी सेना देश भर में तैनात है'

अमेरिकी विदेश विभाग ने यात्रा परामर्श में कहा, ‘‘पांच अगस्त, 2024 को विभाग ने अमेरिका के गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को बांग्लादेश छोड़ने का आदेश दिया है। ढाका में जारी अशांति के कारण यात्रियों को बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की सलाह भी दी गई है।’’ परामर्श में कहा गया है, ‘‘ढाका, उसके आसपास के इलाकों और पूरे बांग्लादेश में हिंसक झड़पें हुई हैं। बांग्लादेशी सेना देश भर में तैनात है। ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच अगस्त को उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया। यात्रियों को उड़ानों की स्थिति जानने के लिए संबंधित विमानन कंपनियों से संपर्क करना चाहिए।’’ 

बढ़ गए हैं अपराध

परामर्श में सलाह दी गई है कि यात्रियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में छोटे-मोटे अपराधों के प्रति सचेत रहना चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में लूटपाट, चोरी, मारपीट और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराध बढ़ गए हैं, लेकिन विदेशियों को उनकी राष्ट्रीय पहचान के कारण निशाना बनाए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं है। यात्रा परामर्श के मुताबिक, आतंकवादी पर्यटक स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों/शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, इबादत स्थलों, स्कूल परिसरों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘सुरक्षा चिंताओं के कारण, बांग्लादेश में अमेरिकी दूतावास के कर्मियों पर कुछ यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

Bangladesh Violence: विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या हुई 440, जानें कहां जिंदा जला दिए लोग

हिंदू मंदिरों पर हुए हमले, कैसे हैं हालात; बांग्लादेश में चल क्या रहा है जनिए इस रिपोर्ट में

Latest World News