ह्यूस्टन: अमेरिका के ह्यूस्टन में एक हेलीकॉप्टर रविवार रात रेडियो टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आर44 हेलीकॉप्टर ह्यूस्टन की एलिंगटन हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद लगभग 15 मील की दूरी पर स्थित सेकंड वॉर्ड में हादसे का शिकार हुआ। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
सार्वजनिक नहीं की गई मृतकों की पहचान
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान और उम्र अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। दमकल विभाग ने सोशल साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।” ह्यूस्टन शहर के काउंसिल सदस्य मारियो कास्टिलो ने बताया, “सेकंड वॉर्ड में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सरकारी स्वामित्व वाला नहीं था, बल्कि इसका संचालन एक निजी पर्यटन कंपनी करती थी।” हालांकि, कास्टिलो के दावे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है।
पुलिस ने लोगों से किया यह आग्रह
स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि बड़ी संख्या में आपात कर्मी हादसे वाली जगह की ओर जा रहे हैं। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें अपनी संपत्ति पर ऐसा कुछ भी मिले, जो उनकी जांच में मदद कर सके, तो वो उनसे संपर्क करें। (एपी)
यह भी पढ़ें:
BRICS Summit से रूस को क्या मिलेगा? जानिए पुतिन के लिए क्यों अहम है यह शिखर सम्मेलन
पाकिस्तान में 64 साल बाद किया जा रहा हिंदू मंदिर का पुनर्निर्माण, बजट भी जान लीजिए
अमेरिका-कनाडा के इस कदम से बढ़ गई चीन की टेंशन, बीजिंग ने नेवी और एयरफोर्स को किया अलर्ट
Latest World News