A
Hindi News विदेश अमेरिका America Crime News: फिलाडेल्फिया में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हुई गोलीबारी, तीन पुलिसकर्मी घायल, संदिग्ध मारा गया

America Crime News: फिलाडेल्फिया में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हुई गोलीबारी, तीन पुलिसकर्मी घायल, संदिग्ध मारा गया

America Crime News: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर एक 19 साल के युवक ने अंधाधुंध गोली चला दी। जिससे 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध युवक को मार गिराया।

Police fired on the accused in Philadelphia- India TV Hindi Image Source : AP Police fired on the accused in Philadelphia

Highlights

  • अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अंधाधुंध गोलीबारी
  • हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए
  • संदिग्ध युवक को तुरंत मार गिराया गया

America Crime News: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बुधवार को तड़के हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गयी स्वाट (एसडब्ल्यूएटी) टीम पर गोलीबारी की गयी जिससे तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गये। जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध मारा गया। प्रथम उपायुक्त जॉन स्टानफोर्ड ने बताया कि उत्तरी फिलाडेल्फिया में सुबह साढ़े छह बजे तब यह गोलीबारी हुई जब अधकारियों ने वारंट देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जब अधिकारियों ने सामने के दरवाजे पर दस्तक देने की कोशिश की तब 19 साल के एक संदिग्ध ने खिड़की से उनपर गोलियां चलायी। वैसे प्रशासन ने संदिग्ध का ब्योरा नहीं दिया है। स्टानफोर्ड ने बताया कि अधिकारियों के घर के अंदर दाखिल होते हुए उनके और संदिग्ध के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। उनके अनुसार इस व्यक्ति ने अधिकारियों पर गोलियां चलाते हुए पीछे से भागने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। प्रथम उपायुक्त के अनुसार यह व्यक्ति अगस्त में की गई हत्या के एक मामले में वांछित था लेकिन उन्होंने उस हत्या का विवरण नहीं दिया। 

संदिग्ध को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

स्टानफोर्ड ने बताया कि 19 वर्षीय इस व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार एक पुलिस अधिकारी की कमर में, दूसरे पुलिस अधिकारी के पैर में और तीसरे पुलिस अधिकारी की छाती में गोली लगी। उनके मुताबिक तीनों को अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है। लेकिन उनके नाम नहीं बताये गये हैं और उनके बारे में अन्य सूचनाएं भी साझा नहीं की गयी हैं। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी के वक्त घर में कितने लोग थे । लेकिन कम से कम एक व्यक्ति को घटनास्थल से हथकड़ी लगा कर ले जाया गया। स्टानफोर्ड ने बताया कि पुलिस यह नहीं मानती कि कोई और भी इस गोलीबारी में शामिल था लेकिन जांच चल रही है।

Latest World News