A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने फिर कर दिए चीन के चारों खाने चित, ह्वाइट हाउस के इस कदम से बौखलाया बीजिंग; बेलारूस को भी लगा झटका

अमेरिका ने फिर कर दिए चीन के चारों खाने चित, ह्वाइट हाउस के इस कदम से बौखलाया बीजिंग; बेलारूस को भी लगा झटका

पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में मदद करने पर चीन पर अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिका ने चीन की तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बेलारूस की भी एक कंपनी पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है।

जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi Image Source : AP जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका ने चीन को बड़का झटका देते हुए उसके चारों खाने चित्त कर दिए हैं। पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरण मुहैया कराने को लेकर चीन की तीन कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही बेलारूस की भी एक कंपनी पर प्रतिबंध लगाया गया है। अमेरिका के विदेश विभाग ने यह जानकारी दी। चीन पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में मदद मुहैया करा रहा था। इसलिए चीनी कंपनियों पर बैन लगाने की कार्रवाई की गई है। 

अमेरिका ने चीन की जिन तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें शियान लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड और ग्रानपेक्ट कंपनी लिमिटेड शामिल है। आरोप है कि इन तीनों ही कंपनियों ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करने के लिए उपकरणों की सप्लाई की थी। जबकि बेलारूस के मिंस्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पहले भी अमेरिका विभिन्न वजहो से चीन की कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगा चुका है। 

पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में चीन कर रहा था मदद

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने शुक्रवार को कहा कि ये कंपनियां ऐसी गतिविधियों या लेन-देन में लिप्त पाई गई हैं, जिन्होंने सामूहिक विनाश के हथियारों या उनके वितरण के साधनों के प्रसार में भौतिक रूप से योगदान दिया है। पाकिस्तान को सीधे तौर पर चीन अपनी इन कंपनियों के माध्यम से उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में मदद पहुंचा रहे थे। अमेरिका खुफिया विभाग की चीन की इस गतिविधि पर नजर बनी थी। अब अमेरिकी प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

कच्चे दूध में H5N1 बर्ड फ्लू वायरस का स्ट्रेन मिलने से सनसनी, WHO ने दी रिपोर्ट; हो सकते हैं ये खतरे
 

इजरायल और ईरान में किसकी सेना है ज्यादा मजबूत, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

 

Latest World News