A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने इजराइल को लेकर फिर साफ किया अपना रुख, कहा 'नीतियों में नहीं होगा बदलाव'

अमेरिका ने इजराइल को लेकर फिर साफ किया अपना रुख, कहा 'नीतियों में नहीं होगा बदलाव'

रफह में इजराइल की तरफ से किए गए गए हमलों में आम लोग मारे गए हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इजराइल को लेकर अमेरिका का रुख स्पष्ट कर दिया है।

john kirby- India TV Hindi Image Source : AP john kirby

वाशिंगटन: हमास आतंकियों पर पलटवार करते हुए इजराइल का गाजा के दक्षिणी शहर रफह पर सैन्य अभियान जारी है। इस बीच अमेरिका ने रफह पर इजराइल की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई की निंदा की है। रफह शहर में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना के बाद अमेरिका ने एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि वो इजराइल को लेकर  नीतियों में कोई बदलाव नहीं करेगा।  

'जमीनी आक्रमण नहीं करेगा इजराइल'

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इजराइल ने भविष्य में हथियारों को पाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइेडन की ओर से निर्धारित दायरे को पार नहीं किया है और अमेरिका को ऐसा लगता है कि वह शहर में व्यापक पैमाने में जमीनी आक्रमण नहीं करेगा। किर्बी ने कहा, ‘‘हम जो भी देख रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि वो रफह के आबादी वाले इलाके में कोई बड़ा जमीनी अभियान नहीं चला रहे हैं।’’ 

इजराइल को बरतना चाहिए एहतियात 

जॉन किर्बी ने रफह में हवाई हमले में हुए जानमाल के नुकसान को ‘दिल दहला देने वाला’ और ‘भयावह’ करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस हमले के संबंध में इजराइल की ओर से की जा रही जांच के परिणामों को देख रहा है, जिसमें कहा गया है कि हमास के दो लड़ाकों पर हमले के बाद हुए दूसरे धमाके में आम नागरिक मारे गए। किर्बी ने कहा, ‘‘इस हमले में हमास के दो सरगना मारे गए, जो हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कई बार यह भी कहा है कि इजराइल को आम लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव एहतियात बरतना चाहिए। 

इजराइल ने रफह पर किया हमला 

इजराइल की तरफ से गाजा के रफह शहर पर सोमवार रात और मंगलवार को किए गए हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है। चश्मदीदों, आपात सेवा कर्मियों और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। यह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फलस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी। इजराइली सेना के मुताबिक, रविवार को विस्थापितों के शिविर में आग फलस्तीनी आतंकवादियों के हथियारों से हुए विस्फोटों के कारण लगी होगी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को चटाई धूल, जमीन पर पैर तक नहीं टिका सके Chinese Troops; देखें VIDEO

Lok Sabha Election 2024: 'नरेंद्र मोदी की शिकस्त जरूरी', पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर खोला मुंह; राहुल, केजरीवाल पर भी बोले

 

Latest World News