A
Hindi News विदेश अमेरिका इस देश में हुआ दर्दनाक हादसा, बस गड्ढे में गिरने से 24 लोगों की मौत

इस देश में हुआ दर्दनाक हादसा, बस गड्ढे में गिरने से 24 लोगों की मौत

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बस गड्ढे में गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पहाड़ी इलाके में यह बस हादसा हुआ है। इस इलाके में हिम स्खलन की वजह से एक महीने से सड़के खराब हालत में हैं।

बस गड्ढे में गिरने से 24 लोगों की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE बस गड्ढे में गिरने से 24 लोगों की मौत

Peru Accident: दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में एक बड़ा दर्दनाक हादसा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार इस बड़े सड़क हादसे के तहत एक बस गड्ढे में गिर गई। इस हादसे के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे चुरकम्पा प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुई। न्यूज ब्रॉडकास्टर रेडियो प्रोग्रामास डेल पेरू ने चुरकांपा इंटीग्रेटेड हेल्थ नेटवर्क का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं। घायलों को हुआनकायो, पम्पास और अयाकुचो शहरों के अस्पतालों में ले जाया गया। एंको के जिला मेयर, मैनुअल ज़ेवलोस ने रेडियो स्टेशन को बताया कि क्षेत्र में हिमस्खलन के चलते सड़क कम से कम एक महीने से खराब स्थिति में है।

इसे पहले अगस्त महीने में मैक्सिको में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। मध्य मैक्सिको में कुआकोनोपालन-ओक्साका राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में लगभग 16 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य मैक्सिको में हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। पहले मरने वालों की संख्या 15 बताई गई थी। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में 8 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बस और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर

अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा उस समय हुआ, जब लोग बस से यात्रा कर रहे थे। तभी उसकी टक्कर एक ट्रेलर से हुई। हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें 16 लोगों को मौत हो गई। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके साथ ही बस को घटनास्थल से हटाया।

Latest World News