फॉरेस्ट पार्कः अमेरिका के शिकागो में बड़ी वारदात हुई है। यहां एक हमलावर ने ‘ब्लू लाइन ट्रेन’ में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे अन्य रेल यात्रियों के बीच भी अफरातफरी मच गई। कई यात्री अपनी जान बचाने को इधर-उधर छुपने लगे। जब तक यात्री हमले की वजह समझ पाते या हमलावर को देख पाते, तब तक वह दनादन गोलियों की बौछार कर 4 लोगों को ढेर कर चुका था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि गोलीबारी की यह घटना शिकागो के फॉरेस्ट पार्क पर ब्लू लाइन ट्रेन पर सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। फॉरेस्ट पार्क शिकागो शहर से लगभग 16 किलोमीटर पश्चिम में स्थित एक उपनगर है। पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को 30 वर्षीय व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया। फॉरेस्ट पार्क के मेयर रोरी होस्किन्स ने कहा कि ऐसा संदेह है कि जिन लोगों को गोली मारी गई उन लोगों ने हमलावर को देखा भी नहीं था।
वीडियो फुटेज की मदद से पकड़ा गया हमलावर
होस्किन्स ने बताया, ‘‘जब वे सो रहे थे, तब उन्हें गोली मारी गई।’’ कुक काउंटी के चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय ने बताया कि तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। फॅरेस्ट पार्क पुलिस ने कहा कि चारों वयस्क प्रतीत होते हैं। होस्किन्स ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देकर संदिग्ध हमलावर फरार हो गया, लेकिन बाद में वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अधिकारियों ने उसकी पहचान शिकागो के रन्नी एस.डेविस के रूप में की। अभी तक वारदात को अंजाम देने की वजह समझ नहीं आई है। (एपी)
यह भी पढ़ें
ब्रुनेई यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी और सुल्तान हसनल बोलकिया की हुई लग्जरी पैलेस में मुलाकात, जानें खास बातें
Explainer: क्या है भारत की "Act East Policy", जहां से उदय होगा देश के विकास का सूरज; जानें PM Modi की ब्रुनेई यात्रा के मायने
Latest World News