A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका के न्यू आर्लियंस में आतंकी हमला, कार ने लाेगों को कुचला; 10 की मौत

अमेरिका के न्यू आर्लियंस में आतंकी हमला, कार ने लाेगों को कुचला; 10 की मौत

अमेरिका के न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक वाहन के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमेरिका के न्यू...- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में वाहन ने लोगों को कुचला

न्यू ओर्लियंस: अमेरिका में न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने दी। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है। अभी संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न्यू ओर्लियंस के मेयर ने इसे आतंकी हमला बताया है। 

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी।

Image Source : apअमेरिका के न्यू ओर्लियंस में वाहन ने लोगों को कुचला

'यह आतंकवादी हमला है'

न्यू ओर्लियंस के मेयर ने कहा कि नए साल के दिन भीड़ में कार घुसने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटना ‘आतंकवादी हमला’ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की तेज रफ्तार गाड़ी आई और भीड़ पर चढ़ा दी। लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। न्यू ओर्लियंस पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि एक वाहन ने लोगों के समूह में घुसकर कुचल दिया। हालांकि, इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसका ठीक से आकलन नहीं किया जा सका है।

यह भी पढ़ें:

इंसान अब चंद्रमा पर करेगा माइनिंग? मन में उठ रहे हैं सवाल तो जान लीजिए जवाब

नए साल के पहले दिन दहला पकिस्तान, आतंकी हमलों में 3 की मौत; घायल हुए 11 लोग

Latest World News