नई दिल्लीः अमेरिका के एक आंत्रप्रिन्योर टोनी सेबा ने भविष्यवाणी की है कि अगले 5 साल में पेट्रोल की कीमत 30 रुपये प्रति लीटर से भी कम हो सकती है। सेबा के मुताबिक, तकनीकी स्तर पर चल रहे कई प्रयोगों के चलते यह बहुत दूर की कौड़ी नहीं है। सेबा अमेरिका की सिलिकन वैली में एक जाना-माना नाम हैं।
एनर्जी पर कर रहे हैं रिसर्च
सेबा एनर्जी सेक्टर पर रिसर्च करते हैं। इससे पहले उन्होंने सोलर पावर पर भी एक भविष्यवाणी की थी। सेबा ने कहा था कि सोलर पावर में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उस वक्त सोलर टेक्नोलॉजी की कीमत आज से 10 गुना ज्यादा थी। सेबा बताया कि कि 2020-21 में तेल की डिमांड अपने चरम पर होगी।
तेजी से गिरेगी तेल की डिमांड
सेबा ने कहा कि 2020-21 के बाद अगले 10 सालों में तेल की मांग 10 करोड़ बैरल से गिरकर 7 करोड़ बैरल के आसपास रह जाएगी। उस समय तेल की कीमत 25 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हो जाएगी। ऐसा ड्राइवरलेस और इलेक्ट्रिक कारों के आने की वजह से होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2030 तक लोगों के पास निजी गाड़ियां नहीं होंगी और इसका ऑटोमोबिल इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ेगा।
Latest World News