सैन फ्रांसिस्को: याहू ने आश्वस्त किया है कि उसकी मुख्य कार्यकारी मरिसा मेयर कंपनी के वेरीजोन में विलय के बाद कंपनी के निदेशक मंडल को छोड़ देंगी। मेयर के याहू के मुख्य कारोबार से जुड़े रहने की संभावना है जिसे अमेरिका की एक दूरसंचार कंपनी ने खरीदा है। याहू अपने इंटरनेट परिचालन को बेच रही है ताकि वह चीन की प्रमुख इंटरनेट कंपनी अलीबाबा में अपनी अधिक मूल्यवान हिस्सेदारी को अलग कर सके।
सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी जानकारी के अनुसार शेयर कारोबार करने वाली कंपनी का नाम अल्टाबा इंक रखा जाएगा जो एक निवेश कंपनी के तौर पर कार्य करेगी। इसके बोर्ड के सदस्यों की संख्या घटकर पांच रह जाएगी। जानकारी के अनुसार याहू के सह-संस्थापक डेविड फिलो और मरिसा उन लोगों में से होंगे जो कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा देंगे।
Latest World News