A
Hindi News विदेश अमेरिका Coronavirus महामारी पर ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, कहा- साथ में करेंगे काम

Coronavirus महामारी पर ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, कहा- साथ में करेंगे काम

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चर्चा की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन मिलकर इस वायरस को खत्म करने की ओर काम करेंगे।

Coronavirus महामारी पर ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, कहा- साथ में करेंगे काम- India TV Hindi Coronavirus महामारी पर ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, कहा- साथ में करेंगे काम

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चर्चा की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन मिलकर इस वायरस को खत्म करने की ओर काम करेंगे। शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, "अभी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक शानदार बातचीत खत्म की है। कोरोना वायरस के मसले पर इस दौरान विस्तार से चर्चा की। चीन ने इस कोरोना वायरस की वजह से काफी कुछ झेला है और अब इससे ऊपर रहा है। हम दोनों साथ में काम कर रहे हैं. चीन के लिए बहुत सम्मान है।"

भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, देखिए पूरी लिस्ट

बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर कोरोनो वायरस संकट को लेकर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया। ट्रंप का दावा है कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के इस रवैये को लेकर कई लोग नाराज हैं और महसूस कर रहे हैं कि यह बिल्कुल ठीक नहीं है। 

ट्रंप रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबियो के इन आरोपों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का रवैया चीन का पक्ष लेने वाला रहा है। ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा ‘‘इसने (डब्ल्यूएचओ ने) पूरी, पूरी तरह चीन का पक्ष लिया है। बड़ी संख्या में लोग इससे खुश नहीं हैं।’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था कि क्या वह इस बात से सहमत हैं कि डब्ल्यूएचओ का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है और विवाद थमने के बाद अमेरिका को स्वास्थ्य एजेंसी के साथ अपने रिश्तों पर पुन:विचार करना चाहिए। ट्रंप ने जवाब दिया ‘‘निश्चित रूप से यह बात चल रही है कि यह सही नहीं है। मेरे विचार से कई लोग इस बारे में बात कर रहे हैं।’’

Latest World News