वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ अगले सप्ताह होने वाली उनकी शिखर बैठक में कुछ बेहद गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी। ट्रंप ने व्यापार पर शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, जैसा आप जानते हैं अगले सप्ताह फ्लोरिडा में दक्षिणी व्हाइटहाउस में चीन के राष्ट्रपति और चीन का एक बड़ा समूह, उनके प्रतिनिधि आने वाले हैं और हम उनके साथ कुछ अहम काम करने जा रहे हैं।
छह और सात अप्रैल को ट्रंप और शी फ्लोरिडा स्थित राष्ट्रपति के मार-ए-लागो आवास पर मुलाकात करेंगे, जिसे अक्सर दक्षिणी व्हाइटहाउस कहा जाता है। ट्रंप ने कहा, हम उस (शी के साथ बैठक) का इंतजार का रहे हैं। मैंने अनेक बार उनसे फोन पर बात की है। हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। व्हाइहाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं को बताया कि शी के साथ बैठक काफी कठिन होने वाली है।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली अपनी पहली मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज इसे बहुत महत्वपूर्ण करार दिया। नेशनल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के साथ भेंट के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि शी शीघ्र ही फ्लोरिडा में मार ए लागो निवास पर एक बड़ी मुलाकात के लिए आयेंगे जिसे वह दक्षिणी व्हाइट हाउस कहते हैं जो वाकई है।
Latest World News