शिकागो: शिकागो की एक महिला ने साझा यात्रा सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर और उसके एक ग्राहक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत है कि उसके साथ यात्रा करने वाली एक अन्य महिला ने उस पर चाकू से हमला किया है। जेनिफर कैमचो ने बताया कि 30 जनवरी को उसने अपने घर जाने के लिये उबर की साझा यात्रा कैब को बुलाया था। उन्होंने कहा कि जैसे ही वह कैब में बैठी, उसकी अगली सीट पर बैठी एक अन्य यात्री ने उनके चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया।
कुक काउंटी सर्किट अदालत में दाखिल किए गए मामले में कहा गया है कि 25 वर्षीय कैमचो को चेहरे पर कई घाव हैं। वादी के वकील ब्रांयट ग्रीनिंग का कहना है कि इस मामले में उबर की लापरवाही है। ग्रीनिंग ने महिला के इलाज में खर्च, वेतन के नुकसान और जो दर्द उसने सहा है उसकी भरपाई के लिये 50,000 डालर की मांग की है।
वहीं, उबर की प्रवक्ता कायला वालिंग इस मुकदमे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। शिकागो पुलिस ने कमाचो पर हमला करने के आरोप में 34 वर्षीय जूली रामेर को गिरफ्तार कर लिया है और उसपर आरोप लगाये हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि रामेर ने इसके लिये कोई वकील नियुक्त किया है अथवा नहीं।
Latest World News