A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप विरोधी जैकेट की वजब से महिला को नहीं जाने दिया लिंकन सेंटर

ट्रंप विरोधी जैकेट की वजब से महिला को नहीं जाने दिया लिंकन सेंटर

न्यूयार्क: एक महिला ने दावा किया है कि जैकेट के पीछे लगा ट्रंप विरोधी चिह्न नहीं हटाने के कारण उसे न्यूयार्क शहर के लिंकन सेंटर में एक प्रस्तुति देखने से रोक दिया गया। लंबे समय

woman wearing anti trump sign barred from lincoln center- India TV Hindi woman wearing anti trump sign barred from lincoln center

न्यूयार्क: एक महिला ने दावा किया है कि जैकेट के पीछे लगा ट्रंप विरोधी चिह्न नहीं हटाने के कारण उसे न्यूयार्क शहर के लिंकन सेंटर में एक प्रस्तुति देखने से रोक दिया गया। लंबे समय से मेट्रोपॉलिटन ओपेरा एवं न्यूयार्क फिलहरमोनिक की सदस्य जेनी हींज ने न्यूयार्क टाइम्स को बताया कि यह घटना इस महीने डेविड जेफन हाल में उस समय हुई, जब वह बुडापेस्ट फेस्टिवल आर्केस्ट्रा देखने गई थीं।

जेनी की जैकेट के पीछे लगे चिह्न में लिखा हुआ था, नहीं, मानवता के नाम पर हम फासीवादी अमेरिका को स्वीकार करने से इनकार करते हैं। महिला ने कहा कि नवंबर में ट्रंप टावर के बाहर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद से उन्होंने इसे पहना हुआ है।

72 वर्षीय जेनी ने कहा किस बिंदु पर जाकर सीमा खींची जाएगी? हम अभिव्यक्ति की स्वतंतत्रता की बात कर रहे हैं। लिंकन सेंटर के अधिकारियों ने जेनी के टिकट के पैसे वापस कर दिए लेकिन उन्होंने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Latest World News