A
Hindi News विदेश अमेरिका कैलिफोर्निया में यूट्यूब के ऑफिस में शूटआउट, महिला शूटर की मौत

कैलिफोर्निया में यूट्यूब के ऑफिस में शूटआउट, महिला शूटर की मौत

गूगल के मालिकाना वाली कंपनी यूट्यूब की तरफ से कहा गया है कि वो मामले की जांच कर रही है। यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड शर्मन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।

Woman shoots and wounds 4 at YouTube before killing herself- India TV Hindi कैलिफोर्निया में यूट्यूब के ऑफिस में शूटआउट, महिला शूटर की मौत

नई दिल्ली: अमेरिका में एक बार फिर से शूटआउट हुई है। इस बार शूटआउट उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के यूट्यूब के मुख्यालय में हुई है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाली एक महिला थी। उसने यूट्यूब के दफ्तर में अंधाधुंध फायरिंग की और कई लोगों को घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक हमले में चार लोग जख्मी हुए हैं जबकि महिला हमलावर खुद अपनी ही गोली से मारी गई है।

गूगल के मालिकाना वाली कंपनी यूट्यूब की तरफ से कहा गया है कि वो मामले की जांच कर रही है। यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड शर्मन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि वे लोग एक मीटिंग में थे तभी कुछ लोगों को भागते देखा। पहले लगा कि भूकंप आया है लेकिन बाद में पता चला कि फायरिंग हुई है।

खबर पाकर सैन ब्रूनो की पुलिस भी मौके पर पहुंची और यूट्यूब के दफ्तर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला साथ ही घायलों को सैन फ्रांसिस्को जनरल अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर एक महिला थी। फिलहाल पुलिस इसे आतंकी घटना नहीं मान रही है।

Latest World News