वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने चीन और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो अमेरिका भारत के साथ उसकी सीमाओं पर खतरे के खिलाफ मजबूत सहयोग में रहेगा। जो बाइडन ने कहा, अगर वह चुनाव में जीते सीमाओं पर खतरे का सामना करने में अमेरिका भारत के साथ खड़ा होगा। उन्होंने रविवार को यह बयान दिया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों पर भरोसा करना जारी रहेगा, जो दोनों देशों को एक साथ रखता है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "विविधता के साथ लोकतंत्र" भारत और अमेरिका की "आपसी ताकत" थी। उन्होंने कहा, "हमेशा करीबी दोस्तों के रूप में दोनों देशों के बीच एक ईमानदार बातचीत होगी।"
उन्होंने सेनेटर कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनने को लेकर कहा वह स्मार्ट हैं और तैयार भूमिका के लिए तैयार हैं। बता दें कि कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता अफ्रीकी हैं। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसे डोनाल्ड ट्रम्प ‘‘बेहद असामान्य’’ और ‘‘जोखिम भरा’’ बता चुके हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को होंगे और जो बाइडन चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (77 वर्षीय) को चुनौती दे रहे हैं।
Latest World News