वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में धीरे-धीरे नस्लवाद का मुद्दा भी जोर पकड़ने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी में काले लोगों की अहम भूमिका स्वीकार करने तथा देशभर में नस्लवाद एवं असमानता के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर जो बाइडेन से उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी अश्वेत महिला को उम्मीदवार बनाने की मांग बढ़ रही है। यह स्थिति गुरुवार को तब और स्पष्ट हो कर सामने आई जब मिन्नेसोटा की श्वेत सीनेटर ऐमी क्लोबेशार उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गईं।
सीनेटर ऐमी क्लोबेशार ने MSNBC से कहा, ‘यह काले रंग की महिला को उम्मीदवार बनाने का समय है।’ पुलिस द्वारा ब्लैक अमेरिकन जॉर्ज फ्लायड की हत्या के बाद से ही अमेरिका में नस्लवाद का मुद्दा गरमाया हुआ है। फ्लायड की हत्या के बाद शुरू हुआ आंदोलन दुनिया के कई देशों में पहुंच गया है। शायद यही वजह है कि राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन पहले ही उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी अश्वेत महिला को चुनने की बात कह चुके हैं ताकि पार्टी के आधार को मजबूत किया जाए और इतिहास रचा जाए।
पिछले महीने अफ्रीकी मूल के काले नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हत्या के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच अनेक डेमोक्रेटिक रणनीतिकारों ने कहा है कि उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अश्वेत महिला को चुनने पर आम सहमति बन रही है। हिलेरी क्लिंटन के लिए 2016 में चुनाव प्रचार की प्रवक्ता रहीं कारेन फिने ने कहा, ‘पसंद करें या न पसंद करें, मुझे लगता है कि यह सवाल तो उठने ही लगा है कि क्यों नहीं कोई अश्वेत महिला (बने)?’
Latest World News