A
Hindi News विदेश अमेरिका व्हाइट हाउस के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध पैकेट के साथ पकड़ा गया

व्हाइट हाउस के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध पैकेट के साथ पकड़ा गया

व्हाइट हाउस को आज उस वक्त थोड़े समय के लिए बंद करना पड़ा जब एक व्यक्ति अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों तक संदिग्ध पैकेट के साथ पहुंचा और संदेहास्पद टिप्पणियां कीं।

white house- India TV Hindi Image Source : AP white house

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस को आज उस वक्त थोड़े समय के लिए बंद करना पड़ा जब एक व्यक्ति अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों तक संदिग्ध पैकेट के साथ पहुंचा और संदेहास्पद टिप्पणियां कीं। यह व्यक्ति वर्दीधारी अधिकारियों के पास सुबह करीब 10:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) पहुंचा। उस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस दोनों व्हाइट हाउस में मौजूद थे। 

सीक्रेट सर्विस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एक संदिग्ध पुरूष फिफ्टींथ और पेंसिलवानिया (एवेन्यू) इलाके में वर्दीधारी अधिकारियों के पास पहुंचा। उसने कुछ संदेहास्पद टिप्पणियां कीं। उसके पास एक पैकेट भी था। हमने उस व्यक्ति से पैकेट ले लिया। वह अब सीक्रेट सर्विस की हिरासत में है। 

प्रवक्ता ने कहा, 'विस्फोटक निरोधक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। हमने एक सुरक्षा दायरा तय किया। मीडिया को अंदर लाया गया और कुछ गतिविधियों को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया। व्हाइट हाउस की दूसरी सभी गतिविधियां सामान्य रूप चलती रहीं।'

ये भी पढ़ें:

40 साल में सचिवालय का दौरा करने वाले पहले CM हैं योगी
'योगी जिंदाबाद' कहने पर सपा नेता ने किशोर को मारी गोली

‘क्या राज्य में 68 फीसदी मुसलमानों को अल्पसंख्यक समझा जा सकता है?’
अखिलेश यादव ने फिर किया शिवपाल और आजम खान को दरकिनार
हिंदू राष्ट्र चाहिए तो RSS प्रमुख मोहन भागवत को बनाओ राष्ट्रपति: शिवसेना
इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान, 'अल-नीनो' का बढ़ा खतरा

Latest World News