A
Hindi News विदेश अमेरिका रूस से मिले सामग्री को संभाल कर रखें व्हाइटहाउस कर्मचारी

रूस से मिले सामग्री को संभाल कर रखें व्हाइटहाउस कर्मचारी

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के वकीलों ने राष्ट्रपति के सहायकों को उन सामग्रियों को संभालकर रखने के निर्देश दिये है जिससे 2016 के राष्ट्रपति चुनाव और अन्य संबंधित जांचों में रूस के हस्तक्षेप के बारे में

white house staff told to keep russia linked materials- India TV Hindi white house staff told to keep russia linked materials

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के वकीलों ने राष्ट्रपति के सहायकों को उन सामग्रियों को संभालकर रखने के निर्देश दिये है जिससे 2016 के राष्ट्रपति चुनाव और अन्य संबंधित जांचों में रूस के हस्तक्षेप के बारे में पता चल सकें। तीन प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। व्हाइटहाउस के कर्मचारियों को इस संबंध में मंगलवार को मेमो भेजा गया। यह कदम तब उठाया गया है जब सीनेट में डेमोक्रेट सांसदों ने गत सप्ताह व्हाइट हाउस और कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्कों सहित उन सामग्रियों को संभालकर रखने के लिए कहा, जिससे ट्रंप के प्रशासन, अभियान और सत्ता हस्तांतरण टीम या उनकी तरफ से काम करने वाले किसी व्यक्ति ने रूसी सरकार के अधिकारी या उनके सहयोगी के साथ किया हो।

राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका की जांच कर रही सीनेट की खुफिया समिति ने एक दर्जन से ज्यादा संगठनों, एजेंसियों और व्यक्तियों से भी संबंधित रिकॉर्डों को संभालकर रखने के लिए कहा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके अभियान से लेकर अब तक उनके सलाहकारों के रूस के साथ संबंधों को लेकर कई सवाल पूछे गये है। संघीय जांचकर्ता ट्रंप के सलाहकारों और रूस के बीच संभावित संपर्कों की जांच कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की समिति चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक हैकिंग में रूस की भूमिका की जांच कर रही है।

खुफिया समुदाय का मानना है कि डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को हराने में ट्रंप की मदद करने के लिए रूस ने डेमोक्रेट्स और उनके कार्यकर्ताओं की सूचनाएं हैक की।  न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक ट्रंप ने चुनाव के दौरान अपने सहायकों के रूस के खुफिया एजेंटों से संपर्क रखने की जानकारी होने से इनकार कर दिया है।

 

Latest World News