A
Hindi News विदेश अमेरिका व्हाइट हाउस ने वुडवॉर्ड की किताब को 'बेकार' बताया, कहा- इसमें किये गए दावों को 'अपमानजनक'

व्हाइट हाउस ने वुडवॉर्ड की किताब को 'बेकार' बताया, कहा- इसमें किये गए दावों को 'अपमानजनक'

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि जाने माने पत्रकार बॉब वुडवॉर्ड की नई किताब ‘‘बेकार’’ है इसमें किए गए दावे ‘अपमानजनक’ हैं।

<p>White House</p>- India TV Hindi White House

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि जाने माने पत्रकार बॉब वुडवॉर्ड की नई किताब ‘‘बेकार’’ है इसमें किए गए दावे ‘अपमानजनक’ हैं। किताब में किये गए दावों को अमेरिका के के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने खारिज कर दिया है। (ट्रंप को मिला किम का 'सकारात्मक पत्र', अमेरिका के साथ दूसरी बैठक चाहता है उत्तर कोरिया )

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने वुडवॉर्ड के खिलाफ मुकदमा दायर करने से इनकार नहीं किया है। पत्रकार ने अपनी किताब ‘ फीयर: ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ में ट्रंप प्रशासन की अक्षमता का वर्णन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम शुरू से ही बहुत स्पष्ट हैं। किताब में किए गए कई दावों को पहले ही खारिज किया जा चुका है। चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली, रक्षा मंत्री जनरल जेम्स मैटिस और जॉन डॉउड ने किताब में किए गए दावों का खंडन किया है।’’

Latest World News