A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने की पाकिस्तान में आतंकी हमले की निंदा

अमेरिका ने की पाकिस्तान में आतंकी हमले की निंदा

अमेरिका ने पाकिस्तान की मोहमंद एजेंसी में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 28 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।

pakistan police- India TV Hindi pakistan police

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान की मोहमंद एजेंसी में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 28 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद में नागरिकों पर किया गया। यह हमला इस बात की भयावह ताकीद है कि आतंकवाद का खतरा क्षेत्र के सभी देशों पर है। हम हमलों में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं और घायल हुए लोगों के प्रति अपनी प्रार्थनाएं भेजते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के अभिशाप के खिलाफ पाकिस्तान की जनता के साथ खड़ा है और ऐसे भयावह हमलों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबायली इलाके में मोहमंद एजेंसी की एक मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के दौरान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए हमला बोल दिया था। इस दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों की भारी भीड़ थी। हमले में पांच बच्चों समेत कम से कम 28 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।

Latest World News