A
Hindi News विदेश अमेरिका पत्रकारों को अपना काम करने दें ट्रंप: WHCA

पत्रकारों को अपना काम करने दें ट्रंप: WHCA

वाशिंगटन: पत्रकारों को अपने तक पहुंचने देने से निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनकार पर व्हाइट हाउस कॉरिस्पंडंट्स एसोसिएशन (WHCA) ने आज चिंता जताई और उनसे आग्रह किया कि वह पत्रकारों को अपना काम करने

whca said Trump let journalists do their job- India TV Hindi whca said Trump let journalists do their job

वाशिंगटन: पत्रकारों को अपने तक पहुंचने देने से निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनकार पर व्हाइट हाउस कॉरिस्पंडंट्स एसोसिएशन (WHCA) ने आज चिंता जताई और उनसे आग्रह किया कि वह पत्रकारों को अपना काम करने दें। WHCA अध्यक्ष जेफ मैसन ने कहा, निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चुनाव में जीत के बाद अपनी पहली वाशिंगटन यात्रा के लिए पत्रकारों के दल के साथ यात्रा करने की परंपरा को खारिज किए जाने पर व्हाइट हाउस कॉरिस्पंडंट्स एसोसिएशन गहरी चिंता व्यक्त करती है।

मैसन ने कहा, WHCA निर्वाचित राष्ट्रपति से आग्रह करती है कि वह पत्रकारों को अपना काम करने दें, मोटर काफिले, बैठकों और अन्य वार्ताओं के लिए मौजूद रहने सहित। पत्रकारों के दल को साथ चलने देने और अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को कवर करने की अनुमति न देने का फैसला अस्वीकार्य है। बाद में, ट्रंप की प्रवक्ता होप हिक्स ने कहा कि पत्रकारों के दल को जल्द बहाल किया जाएगा।

हिक्स ने कहा, हम पारंपरिक दल के संचालित होने की पूरी उम्मीद करते हैं और निकट भविष्य में अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने को लेकर आशान्वित हैं। हम आपके धैर्य की तारीफ करते हैं। प्रथम महिला और आने वाली नयी प्रथम महिला तथा उप राष्ट्रपति और निर्वाचित उप राष्ट्रपति के बीच बैठकों तक पत्रकारों को पहुंच न दिए जाने पर भी व्हाइट हाउस की आलोचना हुई।

Latest World News