A
Hindi News विदेश अमेरिका वाशिंगटन: जंगल में आग के कारण आपात स्थिति की घोषणा

वाशिंगटन: जंगल में आग के कारण आपात स्थिति की घोषणा

लॉस एंजिलिस: वाशिंगटन राज्य के गर्वनर ने जंगल में फैलती आग से पश्चिमी अमेरिका में जन और माल की हानि के बढ़ते खतरे के कारण 20 काउन्टी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।

america- India TV Hindi america

लॉस एंजिलिस: वाशिंगटन राज्य के गर्वनर ने जंगल में फैलती आग से पश्चिमी अमेरिका में जन और माल की हानि के बढ़ते खतरे के कारण 20 काउन्टी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। गर्वनर जे इंस्ली ने एक वक्तव्य में कहा, इस आग से पश्चिमी वाशिंगटन के लोगों, संपत्ति और प्राकृतिक संसाधनों को खतरा है।

कल जारी बयान में कहा गया है, इस घोषणा से राज्य के संसाधनों को मुक्त रखा गया है ताकि इन समुदायों की जरूरत के हिसाब से हम सहायता मुहैया करा सकें। यह समय सभी वाशिंगटनवासियों के एक साथ आने का है। इस्ली ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर फैली आग की चपेट में आकर 25 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं और सैकड़ों पर खतरा मंडरा रहा है जिन्हें खाली करा लिया गया है। देशभर में अग्निशामक दल के 18,000 कार्यकर्ता 32 स्थानों पर बड़े पैमाने पर लगी आग से निबट रहे हैं।

Latest World News