A
Hindi News विदेश अमेरिका अमीर बनना है? जानें, 'इन्वेस्टमेंट गुरु' वॉरन बफेट के 10 खास नियम

अमीर बनना है? जानें, 'इन्वेस्टमेंट गुरु' वॉरन बफेट के 10 खास नियम

दुनिया के लगभग हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हों, और यदि आदमी सही दिशा में आगे बढ़े तो पैसे कमाना कोई बहुत मुश्किल काम है भी नहीं।

Warren Buffet. (Photo: AP)

5: छोटे खर्चों का ध्यान रखें
कई ऐसे छोटे-मोटे खर्चे होते हैं जो हम बेवजह करते हैं। जब आप कोई कंपनी चला रहे हों तो इस बात का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है। गैर-जरूरी खर्चों में तुरंत कटौती करें और उससे बचे पैसों को सही जगह लगाएं। अपने खर्चों पर एक नजर दौड़ाकर आप पाएंगे कि ऐसी कई चीजें हैं जिनमें कटौती की जा सकती है।

6: ज्यादा उधार लेने से बचें
क्रेडिट कार्ड से कभी भी बहुत ज्यादा खर्च न करें, याद रखें कि एक न एक दिन आपको वह पैसा चुकाना ही है। इसके साथ ही अपने लोन्स वगैरह पर भी नजर रखें। वॉरन बफेट ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी कोई बड़ा लोन नहीं लिया था। लोन के पैसों को कहीं इन्वेस्ट करना उनकी नजर में समझदारी की बात नहीं है। जब आप कर्जे से मुक्त होंगे तो आपका कमाया एक-एक पैसा आपका होगा।

7: अपनी कोशिशें लगातार जारी रखें
असफलताओं से कभी न घबराएं, और अपने प्रयासों का आकलन करने के बाद फिर से कोशिश करते रहें। खुद पर यकीन करके और लगातार कोशिश करते हुए आप अपने से बड़े कंपिटिटर को भी मात दे सकते हैं। साहसी बनें और बड़े बिजनस कंपिटिटर को देखकर कभी न घबराएं। हर वक्त कहीं न कहीं एक रास्ता खुला ही रहता है।

रिस्क कितना लें और कैसे लें, यह जानने के लिए अगले पेज पर जाएं...

Latest World News