काराकास: वेनेजुएला की सरकार और विपक्ष अपने यहां व्याप्त राजनीतिक संकट का समाधान करने के लिए वार्ता शुरू करने पर राजी हो गए हैं। घोर खाद्य संकट का सामना कर रहे वेनेजुएला में विपक्ष ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर जनमत संग्रह को बाधित कर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया था जिसके बाद उत्पन्न तनाव को समाप्त करना इस वार्ता का उद्देश्य है।
पिछले सप्ताह प्रशासन ने विपक्ष के निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए जनमत संग्रह कराने के प्रयास को बाधित कर दिया था जिसके बाद वेनेजुएला में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया था। इसके बाद विपक्ष ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने का संकल्प जताया तो विश्लेषकों ने इससे हिंसा और अशांति बढ़ने की चेतावनी दी जिसके चलते कल वेटिकन ने इसमें हस्तक्षेप किया।
पोप के दूत एमिल पॉल शेरिंग ने काराकास में सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और फिर घोषणा की कि दोनों पक्ष औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए सहमत हो गए हैं। इस बीच मादुरो ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात की। बाद में मादुरो ने टीवी पर कहा, मैं समर्थन के लिए उन्हें वेनेजुएला की तरफ से धन्यवाद देता हूं। वेनेजुएला में विपक्ष और मेरे नेतृत्व वाली सरकार के बीच एक औपचारिक बातचीत शुरू हो सकती है।
Latest World News