कराकस: वेनेजुएला के दक्षिणी शहर एमेजोनस की एक जेल में हुई झाड़पों में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। यह झाड़प कई घंटे तक चली। अभियोजक कार्यालय ने कहा कि प्यूर्टो आयाकूचो स्थित जेल में हुई 37 लोगों की मौत के मामले की जांच शुरू की जा चुकी है। (बांग्लादेश में हिंदु कर सकते हैं कईं शादियां, तलाक की इजाजत नहीं- रिपोर्ट)
गवर्नर लिबोरियो गुआरुला ने पहले एक ट्वीट करके कहा था कि एक जनसंहार हुआ है, जिसमें कम से कम 35 शवों की गिनती हो चुकी है। अभियोजकों ने कहा कि मंगलवार सुबह हुई हिंसा में 14 अधिकारी घायल हुए हैं लेकिन उन्होंने उनमें से किसी के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी।
दो जेल-निगरानी समूह विंडो टू फ्रीडम और वेनेजुएलियन प्रीसन ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि 37 लोग मारे गए हैं और सभी कैदी हैं। विंडो टू फ्रीडम के कार्लोस नीटो ने एएफपी से कहा, जेल में हुए यह अभी तक के सबसे भीषण दंगें हैं। गवर्नर लिबोरियो गुआरुला ने बताया कि दंगे के समय जेल में 105 कैदी मौजूद थे।
Latest World News