वॉशिंगटन: भारत में आवारा कुत्तों को टीका लगाने से रेबीज से होने वाली मौत के मामलों में 90 फीसदी तक कमी हो सकती है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक अध्ययन के मुताबिक, भारत में हर साल रेबीज की वजह से 20,000 लोगों की मौत होती है। इनमें से अधिकांश लोगों की मौत कुत्ते के काटने से होने वाले रेबीज की वजह से हुई। रेबीज से ज्यादातर बच्चे पीड़ित होते हैं। वर्षों तक विशेषज्ञ इसको लेकर बहस करते रहे हैं कि रेबीज से होने वाली मौतों को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है।
अमेरिका में मैरीलैंड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि हर साल 2 लाख आवारा कुत्तों को टीका लगाने से रेबीज से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 फीसदी कम हो सकता है।
Latest World News