A
Hindi News विदेश अमेरिका इंस्टाग्राम ने किया बड़ा बदलाव, अब इस्तेमाल के लिए करना होगा ​ये जरूरी काम

इंस्टाग्राम ने किया बड़ा बदलाव, अब इस्तेमाल के लिए करना होगा ​ये जरूरी काम

फेसबुक के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम ने बच्चों के इस्तेमाल को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

<p>Instagram</p>- India TV Hindi Instagram

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम ने बच्चों के इस्तेमाल को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब यूजर को इंस्टाग्राम उपयोग करने के लिए अपनी उम्र बतानी होगी। फिलहाल इस नियम को अमेरिका में लागू किया गया है। भारत या अन्य किसी देश में यह नियम लागू होगा कि नहीं, इसे लेकर कंपनी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। 

इंस्टाग्राम ने कहा है कि उसके नए उपयोगकर्ताओं को अब यह प्रमाणित करना होगा कि उनकी उम्र कम से कम 13 वर्ष है। फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्क ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अपनी नीतियों और अमेरिकी कानून का अनुपालन करना है जिसके तहत किसी भी यूजर की आयु कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए। इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग में कहा, ‘‘यह सूचना मांगने से हम कम उम्र के लोगों को इंस्टाग्राम से जुड़ने से रोक सकेंगे। इससे बच्चे सुरक्षित रहेंगे और उपयोगकर्ताओं को उनकी उम्र के लिहाज से अनुभव मिल सकेगा।’’ 

कंपनी ने कहा कि आयु संबंधी जानकारी को दूसरे लोग नहीं देख सकेंगे। हालांकि यह साफ नहीं है कि कंपनी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के इच्छुक लोगों को आयु संबंधी गलत जानकारी देने से कैसे रोकेगी। गलत जानकारी देना सोशल मीडिया के लिए लगातार एक चुनौती बनी हुई है। 

Latest World News