A
Hindi News विदेश अमेरिका 'कश्मीर में बल प्रयोग की जांच होनी चाहिए'

'कश्मीर में बल प्रयोग की जांच होनी चाहिए'

एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि भारत को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की ओर से घातक बल प्रयोग किये जाने की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

kashmir- India TV Hindi kashmir

न्यूयॉर्क: एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि भारत को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की ओर से घातक बल प्रयोग किये जाने की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और मौलिक मानवीय अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) की दक्षिण एशिया की निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने एक बयान में कहा, कश्मीर में प्रदर्शन करने वालों की बड़ी शिकायत अधिकारियों द्वारा बुनियादी मानवीय अधिकारियों का सम्मान नहीं करना है।

उन्होंने कहा, अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना और बुरे बर्ताव के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाना महत्वपूर्ण कदम होगा। HRW ने कहा कि भारतीय अधिकारियों को पिछले सप्ताह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी वानी के मारे जाने के बाद जम्मू कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस द्वारा घातक बल प्रयोग किये जाने की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। गांगुली ने कहा, प्रदर्शन के दौरान पथराव गंभीर बात है लेकिन इससे पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग की अनुमति नहीं मिल जाती।

Latest World News