A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत में धार्मिक आजादी पर USCIRF की सुनवाई टली

भारत में धार्मिक आजादी पर USCIRF की सुनवाई टली

अमेरिका के एक संघीय आयोग ने भारत में धर्म को मानने की आजादी पर बुधवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है।

<p>File Photo</p>- India TV Hindi Image Source : PTI File Photo

वाशिंगटन: अमेरिका के एक संघीय आयोग ने भारत में धर्म को मानने की आजादी पर बुधवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है। इस आयोग का गठन अंतराराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक आजादी के उल्लंघन मामलों के तथ्यों और परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिए किया गया है। 

US कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF ) ने कहा कि ‘फ्रीडम ऑफ रिलीजन ऑर बिलीफ इन इंडिया: राइजिंग चैलैन्जस एडं न्यू ऑपर्च्यूनिटीज फॉर यूएस पॉलिसी’ पर कोई सुनवाई अगले साल मई में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद की जाएगी। 

आयोग ने कहा, ‘‘ भारत में धार्मिक आजादी के विषय में धार्मिक तथा नागरिक संगठनों ने जिस प्रकार से प्रतिक्रियाएं दी हैं उसे देखते हुए यूएससीआईआरएफ ने बुधवार को होने वाली सुनवाई टाली दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी और आगंतुक इसमें हिस्सा ले सकें।’ 

Latest World News