वाशिंगटन: अमेरिका ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार से बाहर निकलने का ऐलान किया है। अमेरिका बहुत लंबे समय से इससे बाहर निकलने की धमकी देता आया है क्योंकि उसका मानना है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार में लंबे समय से कोई सुधार नहीं हो रहा है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद इजरायल के विरोध में है। (चार दिवसीय यात्रा के तीसरे चरण में लग्जमबर्ग पहुंची सुषमा स्वराज )
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत निकी हैली और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप के इस निर्णय की घोषणा की। निकी हैली ने कहा, अमेरिका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर हो रहा है।
यह घोषण उस समय की गई जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार अधिकारी अमेरिका के उस निर्णय की निंदा कर रहे थे जिसमें अमेरिका ने मेक्सिको से बॉर्डर पार कर आए प्रवासियों को उनके बच्चों से अलग करने का निर्णय लिया था। आपको बता दें कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का पिछले 3 साल से सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार द्वारा अमेरिका की मांगे ना माने जाने के कारण अमेरिका ने यह फैसला लिया।
Latest World News