A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बहुविवाह की सुनवाई को खारिज किया

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बहुविवाह की सुनवाई को खारिज किया

वाशिंगटन: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने एक व्यक्ति और उसकी चार पत्नियों याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता एक रियलिटी टीवी शो से संबद्ध स्टार हैं और उन्होंने राज्य यूटा में बहुविवाह

us supreme court rejects polygamy hearing- India TV Hindi us supreme court rejects polygamy hearing

वाशिंगटन: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने एक व्यक्ति और उसकी चार पत्नियों याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता एक रियलिटी टीवी शो से संबद्ध स्टार हैं और उन्होंने राज्य यूटा में बहुविवाह पर प्रतिबंध को चुनौती दी है।

कोडी ब्राउन का कानूनी तौर पर विवाह मेरी से हुआ है लेकिन वह जानेले, क्रिस्टीन और रोबिन के साथ भी रहता है। वह एक छोटे से रूढि़वादी धार्मिक समूह का सदस्य है जिसमें बहुविवाह मूलभूत मान्यताओं का हिस्सा है। यूटा में बहुविवाह पर पाबंदी के खिलाफ ब्राउन और उसकी पत्नियों ने अदालतों में सात साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी है और इसे अभिव्यक्ति तथा धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बताया है। वे सिस्टर वाइफ्स नाम शो में कलाकार हैं।

दिसंबर 2013 में एक संघीय अदालत ने ब्राउन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था कि बहुविवाह के खिलाफ यूटा का कानून गैर संवैधानिक है। लेकिन वर्ष 2016 में अपील अदालत ने इस फैसले को पलट दिया था। वाशिंगटन में सुप्रीम कोर्ट ने कल इस मामले को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया जिस वजह से अभी अपीली अदालत का फैसला ही कायम माना जाएगा।

Latest World News