न्यूयॉर्क: गुड़िया एक प्रकार की मानव कृति होती है। गुड़िया का अस्तित्व मानव सभ्यता के प्रारंभ से ही रहा है और विभिन्न पदार्थों जैसे पत्थर, मिट्टी, लकड़ी, हड्डी, कपड़े और कागज से लेकर पोर्सलिन, चीनी मिट्टी, रबर और प्लास्टिक तक से इसका निर्माण होता रहा है। डॉल बच्चों की बेस्ट फैंड होती है। मार्केट में बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार की डॉल मिलती है। आज वर्ल्ड डॉल डे है जिस पर हम आपसे डॉल के बारे में बात कर रहें। मार्केट में बेबी डॉल, बार्बी डॉल, ह्यूमन डॉल आदि का चलन है।
Latest World News