A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने किया आगाह, इजरायल तक पहुंच सकती है ईरान की नई मिसाइल

ट्रंप ने किया आगाह, इजरायल तक पहुंच सकती है ईरान की नई मिसाइल

राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ईरान द्वारा खुर्रमशहर नामक नई मिसाइल का परीक्षण करने के बाद आई है, जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर है...

Donald Trump and Iran Missile- India TV Hindi Donald Trump and Iran Missile | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और उत्तर कोरिया को लेकर एक बार फिर से ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इस बात को लेकर आगाह किया है कि ईरान ने जिस नई बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, वह इजरायल तक पहुंच सकती है। ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘ईरान ने इजरायल तक पहुंचने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया है। वे उत्तर कोरिया के साथ भी काम कर रहे हैं।’ ईरान के हालिया मिसाइल परीक्षण से अमेरिका और इस देश के बीच संबंध और भी खराब हो सकते हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘हमारे बीच जो एक समझौता है, वह काफी नहीं है।’ उनका इशारा 2015 में ईरान और 6 अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों के बीच देश (ईरान) के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित समझौते की ओर था। राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ईरान द्वारा खुर्रमशहर नामक नई मिसाइल का परीक्षण करने के बाद आई है, जिसकी मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर है और जिसे शुक्रवार को तेहरान में एक सैन्य परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया। मिसाइल का परीक्षण ईरान में एक अज्ञात जगह से किया गया और परीक्षण के कुछ घंटे बाद इसे परेड में प्रदर्शित किया गया। शनिवार को ईरानी टीवी चैनल प्रेस टीवी ने परीक्षण का एक वीडियो जारी किया।

ईरान के हथियार कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी चेतावनी के बावजूद ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में खुर्रमशहर मिसाइल को प्रदर्शित किया गया। परमाणु समझौता जुलाई 2015 में ईरान और 6 महाशक्तियों अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के बीच हुआ था, जिससे देश (ईरान) के विवादित परमाणु कार्यक्रम के 12 साल के संघर्ष का अंत हो गया था।

Latest World News