A
Hindi News विदेश अमेरिका देशवासी ट्रंप के झांसे में न आएं, हिलेरी को वोट करें: बराक ओबामा

देशवासी ट्रंप के झांसे में न आएं, हिलेरी को वोट करें: बराक ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देशवासियों से अपील की है कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, देशवासी उसके झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो सभी लोग डिप्रेशन में चले जाएंगे।

Hillary Clinton & Barack Obama- India TV Hindi Hillary Clinton & Barack Obama

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देशवासियों से अपील की है कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, देशवासी उसके झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो सभी लोग डिप्रेशन में चले जाएंगे। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ओबामा ने ओहायो के क्लीवलैंड में एक चुनावी रैली में कहा, ‘आपको एक ऐसी महिला को चुनने का अवसर मिला है जो इस देश को बेहतर बनाने की कोशिश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देगी। इस आसान तर्क में मत फंसिए कि आपका मत का कोई महत्व नहीं है। ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके झांसे में न आएं।’ 

ओबामा ने कहा कि ट्रंप ने अपनी बात के अंत में तर्क दिया था कि आपके पास खोने के लिए क्या है? इसका उत्तर है: सब कुछ। ओबामा ने कहा, ‘हमने आज जो प्रगति की है वह इस समय मत पत्र (में दांव) पर है। सभ्यता मतपत्र पर है। सहिष्णुता मतपत्र पर है। शिष्टाचार मतपत्र है। ईमानदारी मतपत्र पर है। समानता मत पत्र पर है। दयालुता मत पत्र पर है। हमने पिछले आठ वर्षों में जो प्रगति की है, वह मतपत्र पर है। इस समय स्वयं लोकतंत्र मत पत्र पर है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन का जोरदार समर्थन करते हुए लोगों से कहा, ‘इसलिए यदि आप संदेश भेजना चाहते हैं तो इसे जोरदार तरीके से भेजें। प्रगति का संदेश भेजें। उम्मीद का संदेश भेजें। हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करके संदेश भेजें और हमारे बच्चों के साथ-साथ सारी दुनिया को बताएं कि हम दुनिया में सबसे महान देश बने हुए हैं।’

Latest World News