A
Hindi News विदेश अमेरिका वीडियो में हत्या के वक्त अमेरिकी किशोरी के पास दिखी नकली बंदूक

वीडियो में हत्या के वक्त अमेरिकी किशोरी के पास दिखी नकली बंदूक

पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब गोली मारने वाले अधिकारी ने किशोरी को तेज रफ्तार में कार चलाते देखा। अधिकारी ने उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन लड़की ने रुकने की बजाय अचानक से यू टर्न ले लिया।

वीडियो में हत्या के वक्त अमेरिकी किशोरी के पास दिखी नकली बंदूक- India TV Hindi वीडियो में हत्या के वक्त अमेरिकी किशोरी के पास दिखी नकली बंदूक

लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया पुलिस ने पिछले हफ्ते जिस 17 वर्षीय किशोरी को मार डाला था, वह वीडियो फुटेज में अधिकारी पर नकली बंदूक ताने दिखाई देती है। यह वीडियो शुक्रवार को जारी हुआ। फुलर्टन पुलिस विभाग ने किशोरी के परिजनों द्वारा उठाए गए सवालों के बाद ग्राफिक वीडियो जारी किया जिसमें पांच जुलाई को गोली मारे जाने के बाद हन्ना विलियम्स नीचे गिरती और सहायता मांगती दिखती है।

वीडियो में उसके पास नकली बंदूक पड़ी दिखाई देती है। पुलिस ने शुक्रवार को किशोरी के पिता बेंसन विलियम्स की तरफ से की गई आपातकालीन कॉल का ऑडियो भी जारी किया। यह कॉल उन्होंने पुलिस द्वारा अपनी बेटी को गोली मारे जाने के करीब 90 मिनट बाद की। इसमें उन्होंने अपनी बेटी के लापता होने की जानकारी दी। 

विलियम्स ने कॉल में आशंका जताई कि उनकी बेटी खुद को नुकसान पहुंचा सकती है और वह अवसाद की दवा ले रही है। 

पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब गोली मारने वाले अधिकारी ने किशोरी को तेज रफ्तार में कार चलाते देखा। अधिकारी ने उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन लड़की ने रुकने की बजाय अचानक से यू टर्न ले लिया। किशोरी के परिवार ने घटना की परिस्थितियों पर सवाल उठाए हैं और अधिकारियों से स्वतंत्र जांच की मांग की है।

Latest World News