A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका-पाक संबंध गंभीर रूप से बीमार मरीज की तरह है: कोंडोलीजा राइस

अमेरिका-पाक संबंध गंभीर रूप से बीमार मरीज की तरह है: कोंडोलीजा राइस

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उनके देश का संबंध गंभीर रूप से बीमार मरीज की तरह है जिसे बस अगले दिन के लिए जीवित रखने की कोशिश की जाती है।

Condoleezza Rice | AP Photo- India TV Hindi Condoleezza Rice | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उनके देश का संबंध गंभीर रूप से बीमार मरीज की तरह है जिसे बस अगले दिन के लिए जीवित रखने की कोशिश की जाती है। राइस ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में खासकर तालिबान के खिलाफ प्रमुख संघर्षकर्ता नहीं है।

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ संबंध गंभीर रूप से बीमार मरीज की तरह है। आप जानते हैं, आप हर सुबह जागते हैं, आप नाड़ी देखते हैं, रात भर में जो बुखार चढ़ा उससे मुकाबला करते हैं और अगले दिन के लिए जिंदा रखने का प्रयास करते हैं।’ बुश प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री रह चुकीं राइस ने कहा, ‘मैं जब वहां थी तो मैं इसी तरह पाकिस्तान के बारे में सोचा करती थी। यह ऐसा रिश्ता है, जिसे आपको कायम रखना है लेकिन यह मुश्किल काम है।’

‘डेमोक्रेसी: स्टोरीज फ्रॉम द लॉन्ग रोड टू फ्रीडम’ की लेखिका कोंडोलिजा राइस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बात कही। हालांकि राइस ने यह भी कहा कि पाकिस्तान इन दिनों कुछ स्थिर नजर आ रहा है।

Latest World News