अपर डर्बी: अमेरिका के उपनगर फिलाडेलफिया में एक रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से एक अन्य ट्रेन के टकरा जाने के कारण 30 से अधिक लोग घायल हो गये। साउथईस्टर्न पेन्सिलवेनिया ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी एसईपीटीए ने बताया कि दुर्घटना रात्रि करीब सवा 12 बजे हुई थी। (पक्षपात, कट्टरता और नफरत के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं)
एसईपीटीए की प्रवक्ता हीथर रेडफर्न ने बताया कि नॉरिसटाउन की ओर जाने वाली हाईस्पीड लाइन ट्रेन अपर डर्बी में 69वें स्ट्रीट टर्मिनल पर खड़ी ट्रेन से जा टकरायी। एसईपीटीए ने बताया कि हादसे में ट्रेन में सवार करीब 33 लोग घायल हो गया।
आज सुबह संक्षिप्त समाचार में अपर डर्बी के मेयर निकोलस मिकोजी ने बताया कि हादसे में कम से कम चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मिकोजी ने बताया, कंडक्टर इस वक्त अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत के बारे में नहीं बताया जा सकता। टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है। तत्काल कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।
Latest World News