A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी सेना के सर्वोच्च अफसरों ने नस्लवाद, चरमपंथ की आलोचना की

अमेरिकी सेना के सर्वोच्च अफसरों ने नस्लवाद, चरमपंथ की आलोचना की

अमेरिका के 5 जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने श्वेत प्रभुत्व के खिलाफ तीखा हमला बोला है। इसे परोक्ष रूप से सेना द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है...

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के 5 जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने श्वेत प्रभुत्व के खिलाफ तीखा हमला बोला है। इसे परोक्ष रूप से सेना द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने वर्जीनिया में हुई नस्ली हिंसा पर विवादित टिप्पणी की थी।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक के बाद एक अमेरिकी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को चार्लोट्सविले में हुई नस्ली हिंसा की सार्वजनिक तौर पर तीखे शब्दों में निंदा की और घोषणा की कि राष्ट्र की सशस्त्र सेनाएं नफरत के खिलाफ बिल्कुल स्पष्ट रहेंगी। वर्जीनिया में शनिवार को धुर-दक्षिणपंथी और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर ट्रंप काफी आलोचना झेल रहे हैं जिसमें उन्होंने दोनों पक्षों को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

अमेरिकी मीडिया ने कहा कि आम तौर पर अमेरिकी सेना के सर्वोच्च सैन्यकर्मी घरेलू राजनीति से दूर रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों में 5 अमेरिकी जॉइंट चीफ वर्जीनिया में श्वेत प्रभुत्वादियों के हमले की निंदा कर चुके हैं। मीडिया ने इसे राष्ट्रीय राजनीति में एक दुर्लभ सार्वजनिक बयान बताया।

Latest World News