A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी सांसदों ने अमेरिका में सिख समुदाय के योगदान की प्रशंसा की

अमेरिकी सांसदों ने अमेरिका में सिख समुदाय के योगदान की प्रशंसा की

 अमेरिकी सांसदों ने यहां यूएस कैपिटोल में आयोजित एक कार्यक्रम में सिख समुदाय के योगदान के लिए उसकी सराहना की। 

American Sikhs- India TV Hindi Image Source : TWITTER Representational Image

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने यहां यूएस कैपिटोल में आयोजित एक कार्यक्रम में सिख समुदाय के योगदान के लिए उसकी सराहना की। भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, ‘‘इतिहास उस समय लिखा गया जब दलीप सिंह अमेरिकी कांग्रेस में चुने जाने वाले पहले एशियाई व्यक्ति बने।’’ वहीं सांसद जिम कोस्टा ने कहा, ‘‘सिखों ने मेरे जिले और अमेरिका की समृद्धि को बढ़ाया है।’’

इस कार्यक्रम का आयोजन ‘सिख काउंसिल ऑन रिलिजन एंड एजुकेशन’ ने सिखों के पहले गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए किया। इस अवसर पर एक किताब का भी विमोचन किया गया जिसमें 50 सिखों के योगदान का जिक्र है। इस किताब को पंजाबी विश्वविद्यालय के प्रभलीन सिंह ने लिखा है। महिला सांसद कारोलिन मालोनी ने कहा, ‘‘ हम आपके अधिकारों और मुद्दों को उठाने के लिए हमेशा यहां हैं।’’ 

Latest World News