अमेरिका ने चीन के कुछ प्रोडक्ट्स पर रोक लगाते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया है। ये सभी प्रोडक्ट चीन के झिंजियांग विगर स्वायत्त क्षेत्र में तैयार किये जाते थे जहां चीनी सरकार द्वारा वहां के धार्मिक अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जाता था। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन की तरफ से पांच Withhold Release Orders जारी किये गए हैं।
चीन के शिनजियांग प्रांत में जबरन मजदूरी या लोगों का शोषण कर बनाए गए उत्पादों पर यह आदेश लागू होगा। यानि यहां बने उत्पादों पर पांच तरह की छूट नहीं मिलेगी। अमेरिका का कहना है कि इस इलाके में चीन लगातार मानवाधिकारों उल्लंघन कर रहा है। चीन उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहा है इसलिए यहां तैयार किये गए उत्पादों को लेकर यह फैसला किया गया है।
Latest World News