A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने चीन के साथ गहरे सहयोग की उम्मीद जताई

अमेरिका ने चीन के साथ गहरे सहयोग की उम्मीद जताई

वॉशिंगटन: अमेरिका ने आतंकवाद की रोकथाम के बारे में चीन के साथ बातचीत की और दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग की आकांक्षा जताई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कल क्षेत्रीय आतंकवादी

us hoped deeper cooperation with china- India TV Hindi us hoped deeper cooperation with china

वॉशिंगटन: अमेरिका ने आतंकवाद की रोकथाम के बारे में चीन के साथ बातचीत की और दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग की आकांक्षा जताई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कल क्षेत्रीय आतंकवादी खतरे, वैमानिकी सुरक्षा, सूचना साझा करने, सीमा सुरक्षा, मानवाधिकारों की रक्षा और हिंसक चरमपंथ से मुकाबले आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की।

विशेषज्ञों ने विस्फोटक उपकरणों से निपटने के बारे में भी बातचीत की। अमेरिकी पक्ष का नेतृत्व आतंकवाद की रोकथाम के लिए विभाग के कार्यकारी समन्वयक जस्टिन साइबेरेल ने किया। चीनी पक्ष का नेतृत्व वहां के विदेश मामलों के सहायक मंत्री ली हुईलई ने किया।

विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है आतंकवाद की रोकथाम के लिए अमेरिका चीन के साथ जारी सहयोग को आगे बढ़ाना तथा उसे गहरा करना चाहता है। दोनों देशों के बीच वर्ष 2014 से यह सालाना बातचीत हो रही है लेकिन मानवाधिकार समूह इसकी आलोचना करते हैं।

Latest World News