A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति का नाम डाला प्रतिबंधित स्मगलरों की सूची में

अमेरिका ने वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति का नाम डाला प्रतिबंधित स्मगलरों की सूची में

वाशिंगटन: अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों की कथित मदद के लिये वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति तारिक अल ऐसामी का नाम प्रतिबंधित मादक पदार्थ सरगना सूची में डाला है। अमेरिका के विदेशी संपत्ति नियंत्रण मामलों के

venezuela- India TV Hindi venezuela

वाशिंगटन: अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों की कथित मदद के लिये वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति तारिक अल ऐसामी का नाम प्रतिबंधित मादक पदार्थ सरगना सूची में डाला है। अमेरिका के विदेशी संपत्ति नियंत्रण मामलों के कार्यवाहक वित्त निदेशक जॉन ई स्मिथ ने कहा, यह कार्रवाई वेनेजुएला में प्रमुख मादक पदार्थ तस्करों को निशाना बनाने के लिये किंगपिन एक्ट के तहत कई वर्ष से की जा रही जांच का नतीजा है, जो यह दिखाता है कि ताकत और प्रभुत्व ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों को नहीं बचाता है। अमेरिका के वित्त विभाग ने अल ऐसामी के प्रमुख सहयोगी वेनेजुएला के नागरिक सामार्क जोस लोपेज बेलो का नाम भी प्रतिबंधित किया है।

इसने लोपेज बेलो या अन्य नामित पक्षों के स्वामित्व या नियंत्रण वाली संपत्ति में ऐसी 13 निषिद्ध कंपनियों को नामित या उनकी पहचान की है जो ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, पनामा, ब्रिटेन, अमेरिका और वेनेजुएला में फैले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में शामिल हैं। स्मिथ ने कहा कि यह मामला मादक पदार्थ तस्करों और अमेरिका के जरिये अपने गैरकानूनी कालेधन को सफेद करने में मदद करने वालों पर हमारी लगातार नजर को रेखांकित करता है। वर्ष 2008 में वेनेजुएला के आंतरिक एवं न्याय मंत्री के तौर पर नियुक्त अल ऐसामी की जनवरी 2017 में वेनेजुएला के कार्यकारी उपराष्ट्रपति के तौर पर नियुक्ति हुई थी।

Latest World News