वॉशिंगटन: ईरान द्वारा 'लगातार भड़काऊ कदम उठाने,' जिसमें गुरुवार का रॉकेट प्रक्षेपण भी शामिल है, से नाराज अमेरिका ने उस पर नए बैलिस्टिक मिसाइल प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिकी वित्त विभाग वे शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी वित्त विभाग ने बताया कि ईरान स्थित शाहिद हेम्मत औद्योगिक समूह की 6 सहायक कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की प्रमुख कंपनी है।
अमेरिकी बयान के अनुसार, ईरान ने गुरुवार को एक स्पेस व्हिकल लांच किया, जो 'अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से मिलती-जुलती प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करता है और यह ईरान का एक धमकाने वाला कदम है।' वित्त सचिव स्टीवन मनूचिन ने अपने बयान में कहा, ‘अमेरिकी सरकार ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल से संबंधित गतिविधि का आक्रामक रूप से विरोध जारी रखेगी।’
प्रतिबंध के परिणामस्वरूप 6 कंपनियों की अमेरिका में संपत्ति जब्त हो जाएगी और अमेरिकी नागरिकों को उनके साथ किसी प्रकार का लेन-देन करने की मनाही होगी।
Latest World News