US Election Result: जीत के करीब पहुंचे जो बाइडेन, अबतक 264 इलेक्टोरल वोट मिले, ट्रम्प के खाते में 214 वोट
US Election 2020: कोरोना महामारी के कहर के बीच अमेरिका में चुनाव की वह तारीख आ चुकी है, जिसका लंबे समय से दुनिया को इंतजार था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। कोरोना महामारी के कहर के बीच अमेरिका में चुनाव की वह तारीख आ चुकी है, जिसका लंबे समय से दुनिया को इंतजार था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मतदान खत्म होने के बाद नतीजे आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना संकट से निपटने में नाकाम रहने पर ट्रंप प्रशासन की छवि को गहरा धक्का लगा है। ट्रंप के विरोधी इस मुद्दे को जोर-शोर से उछाल रहे हैं, ताकि चुनाव में उन्हें पटखनी दी जा सके। हालिया चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की मानें तो इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ट्रंप से आगे हैं। हालांकि चुनाव का दिन नजदीक आते-आते यह अंतर कम हो रहा है, ऐसे में चुनाव नतीजे बेहद दिलचस्प होने वाले हैं।
Live updates : US Election 2020
- November 05, 2020 6:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जो बाइडेन ने फिर ट्वीट कर जीत का भरोसा जताया, प्रक्रिया और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें। हम एक साथ इसे जीतेंगे।
- November 05, 2020 6:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में काउंटिंग सेंटर पर पहुंच की इजाजत के लिए कोर्ट जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा।
- November 05, 2020 6:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जीत के करीब पहुंचे जो बाइडेन, अबतक 264 इलेक्टोरल वोट मिले, ट्रम्प के खाते में 214 वोट
- November 04, 2020 10:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
राष्ट्रपति के पद पर कौन संभालेगा, इसका फैसला अब लगभग छह राज्यों - एरिजोना, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन के परिणामों पर टिका हुआ है, जहां 83 इलेक्टोरल कॉलेज सीटों पर वोटों की गिनती होनी है। इन चार राज्यों में ट्रंप चार में जबकि बाइडन दो में बढ़त बनाए हुए हैं।
- November 04, 2020 10:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
राष्ट्रपति पद तक पहुंचने के लिए 278 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत है।
एनबीसी के अनुसार, 6.86 करोड़ वोट बाइडन के लिए और 6.6 करोड़ वोट ट्रंप के लिए पड़े हैं। ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी बाइडन से 26 लाख वोटों से पीछे हैं। अभी 2.31 करोड़ वोटों की गिनती होना बाकी है। इसलिए अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि ऊंट किस करवट बैठेगा। यानी राष्ट्रपति चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है।
- November 04, 2020 10:30 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी वोटों की गिनती नहीं हुई है और रिपबल्किन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर है। मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन अब भी आगे चल रहे हैं, लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच फासला बुहत कम रह गया है। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज सीट में से बाइडन 238 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि 87 सीटों के नजीजे आने अभी बाकी हैं।
- November 04, 2020 3:05 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
ट्विटर के बाद फेसबुक-इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किया ट्रंप का पोस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाए हैं। पहले ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को ब्लॉक कर दिया और अब फेसबुक-इंस्टाग्राम ने भी ऐसा ही किया है। फेसबुक ने कहा है कि अभी वोटों की गिनती जारी है, ऐसे में नतीजों को लेकर बयान देना गलत है।
- November 04, 2020 3:03 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
ताजा आंकड़ों में जो बाइडेन के खाते में 236 इलेक्टोरल वोट और डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 213 इलेक्टोरल वोट हैं
- November 04, 2020 1:50 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
इलेक्टोरल वोट का ताजा अपडेट
जो बाइडेन 236
डोनाल्ड ट्रंप 213
- November 04, 2020 1:03 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप बोले कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है, लेकिन हम चुनाव जीतेंगे। हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वोटों को रोकने की मांग करेंगे। हम चुनाव जीत चुके हैं और मैं अपने वोटरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
- November 04, 2020 12:59 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है
वोटों की गिनती के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट किया है। कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं। हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने टेक्सास, फ्लोरिडा बड़े अंतर से जीता लेकिन इन वोटों को जोड़ा नहीं जा रहा है। हम नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं। ट्रंप ने पेंसलवेनिया के वोटरों का भी शुक्रिया किया, हम 6 लाख वोटों से आगे वोटों चल रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम राज्य के बाद राज्य जीत रहे हैं।
- November 04, 2020 12:59 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
शानदार नतीजे आने वाले हैं: डोनाल्ड ट्रंप
- November 04, 2020 12:59 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप
- November 04, 2020 12:58 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
हमने कई ऐसे राज्य जीते जहां हमें जीत की उम्मीद नहीं थी: डोनाल्ड ट्रंप
- November 04, 2020 12:58 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप
- November 04, 2020 12:39 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को 220 इलेक्टोरल वोट, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खाते में 213 इलेक्टोरल वोट
- November 04, 2020 12:37 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
बड़े और निर्णायक राज्यों की बात करें तो इनमें फ्लोरिडा और मिशिगन में डोनाल्ड ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने ओहियो, नॉर्थ कैरोलिना और पेन्सिलवेनिया में निर्णायक बढ़त बना रखी है।
- November 04, 2020 12:37 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
अमेरिका में वाइट हाउस के बाहर मारपीट की खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के मद्देनजर तनाव बरकरार है।
- November 04, 2020 12:02 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को 224 इलेक्टोरल वोट, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खाते में 212 इलेक्टोरल वोट
- November 04, 2020 11:55 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
जो बाइडेन ने वाशिंगटन, ओरेगॉन, कैलिफोर्निया और इलिनोइस में जीत दर्ज की।
- November 04, 2020 11:38 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में जीत दर्ज कर ली है। फ्लोरिडा में कुल 29 इलेक्टोरल वोट थे, इसी के साथ अब डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोट की रेस में आगे बढ़ रहे हैं।
- November 04, 2020 11:28 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
भरोसा रखिए, हम जीतने जा रहे हैं: बाइडन
वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा। हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे। हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे। जो बाइडेन ने कहा कि अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया।
- November 04, 2020 11:27 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
डेमोक्रेट मार्क केली ने जीती एरिज़ोना सीट, मैक्स्ली को हराया
- November 04, 2020 11:26 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
आज शाम स्टेटमेंट देने जा रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप
- November 04, 2020 11:19 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
जो बायडन ने किया जीत का दावा
हम जहां हैं, वहां अच्छा महसूस कर रहे हैं। विस्कॉन्सिन और मिशिगन से अच्छी खबर है। हर मतपत्र की गिनती होने तक चुनाव खत्म नहीं होगा।
- November 04, 2020 10:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सांसद राजा कृष्णमूर्ति लगातार तीसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए चुन लिए गए हैं। नयी दिल्ली में जन्मे 47 वर्षीय कृष्णमूर्ति ने आसानी से लिबरटेरियन पार्टी उम्मीदवार प्रेस्टन नेल्सन को हरा दिया।
- November 04, 2020 9:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को 209 इलेक्टोरल वोट, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खाते में 112 इलेक्टोरल वोट
- November 04, 2020 9:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने वाशिंगटन, ओरेगन, और कैलिफोर्निया में जीत हासिल की
- November 04, 2020 9:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
538 इलेक्टोरल वोट में से 209 बाइडेन के खाते में 112 डोनाल्ड ट्रम्प के खाते में। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत
- November 04, 2020 9:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
डोनाल्ड ट्रम्प ने मिसौरी में जीत हासिल की, 10 इलेक्टोरल वोट हासिल किया
- November 04, 2020 9:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
538 इलेक्टोरल वोट में 131 बाइडेन के खाते में 92 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत
- November 04, 2020 7:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर
- November 04, 2020 7:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
ओकलाहोमा, अलबामा, टेनेसी, मिसीसीपी में ट्रम्प की जीत, मैरीलेंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, रोड आइलैंड, डेलावेयर, इलिनोइस, कनेक्टिकट में ट्रम्प की जीत
- November 04, 2020 6:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
मैरीलैंड में जो बाइडेन की जीत
- November 04, 2020 6:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
538 में 55 इलेक्टोरल पर डोनाल्ड ट्रम्प की जीत, 85 पर बाइडेन की जीत
- November 04, 2020 6:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
ओकलाहोमा और मिसीसीपी में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत
- November 04, 2020 6:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
साउथ कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत
- November 04, 2020 6:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
वर्जिनिया में जो बाइडेन को बड़ी जीत मिली, वर्मोंट में भी बाइडेन को मिली कामयाबी
- November 04, 2020 6:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
538 में 13 इलेक्टोरल पर डोनाल्ड ट्रम्प की जीत, 3 पर बाइडेन की जीत
- November 04, 2020 5:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
फ्लोरिडा में भी डोनाल्ड ट्रम्प को बढ़त, केंटुकी में 54 फीसदी से ज्यादा वोट मिले
- November 04, 2020 5:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
ट्रम्प को जीत का भरोसा, ट्वीट कर पूरे अमेरिका सेे अच्छे संकेत की बात कही
- November 04, 2020 5:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
अब तक के रूझानों में डोनाल्ड ट्रंप आगे, केंटुकी में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत, इंडियाना, न्यू हैंपशायर में डोनाल्ड ट्रम्प आगे
- November 04, 2020 4:52 AM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिकी चुनाव के बीच सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। नैसडैक में 202 अंकों की बढ़त एसएंडपी में 58 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।
- November 04, 2020 4:43 AM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिका में दो राज्यों के शुरुआती नतीजे सामने आए। इंडियाना और न्यूहैंपशायर में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे है। अबतक की आउंटिंग में 72 फीसदी वोट ट्रंप को 26 फीसदी बाइडन को मिले है।
- November 04, 2020 4:35 AM (IST) Posted by Tejeshwar
कमला हैरिस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के लोगों की शक्ति से डर गए है। हैरिस ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा, "डोनाल्ड ट्रम्प को जिस चीज से सबसे ज्यादा डर है वह जो बाइडन।
- November 04, 2020 4:29 AM (IST) Posted by Tejeshwar
डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकियों से बाहर निकलने और वोट देने का आग्रह करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगले वर्ष "अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा आर्थिक वर्ष" होगा। मेरे प्रशासन के तहत, हमारी अर्थव्यवस्था 33.1% पर सबसे तेज दर से बढ़ रही है। अगले साल अमेरिकी इतिहास में महान आर्थिक इतिहास होगा! ”
- November 04, 2020 1:56 AM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिकी उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने लोगों से बात करते हुए कहा कि अमेरिका में नस्लीय अन्याय पर लंबे समय से निर्भरता के बारे में सोचें। जो को 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कहने का साहस है। वह समझते है कि इसके बारे में सोचना/ बोलना/सुनना मुश्किल हो सकता है लेकिन हम चीजों की सच्चाई का सामना कर सकते हैं। नस्लीय असमानताओं से निपटने की आवश्यकता है।
- November 04, 2020 1:35 AM (IST) Posted by Tejeshwar
न्यूजर्सी स्थित एक व्यवसायिक पेशेवर पंकज जायसवाल ने इंडिया टीवी से कहा कि अमेरिका के चुनाव परिणाम के बाद डोनाल्ड ट्रम्प और जो बिडेन दोनों ही भारत के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाए रखना चाहेंगे।
- November 04, 2020 1:33 AM (IST) Posted by Tejeshwar
न्यूयॉर्क से पत्रकार जेनिया बहल ने इंडिया टीवी को बताया कि अमेरिका-भारत के संबंध ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे, चाहे ट्रम्प दूसरा कार्यकाल जीते या जो बिडेन अमेरिकी राष्ट्रपति बने। यह देखना दिलचस्प होगा कि चीन, पाकिस्तान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिडेन क्या स्टैंड लेते हैं।
- November 04, 2020 1:31 AM (IST) Posted by Tejeshwar
न्यूयॉर्क से पत्रकार जेनिया बहल ने इंडिया टीवी को बताया कि कोरोनोवायरस, पुलिस क्रूरता और देश की आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे वोट करते समय अमेरिका के लोगों के दिमाग में खेलने वाले कुछ शीर्ष मुद्दे हैं। यह कहा जा रहा है कि रिपब्लिकन बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं, जबकि डेमोक्रेट ने डाक मतपत्रों के लिए चुना है।
- November 04, 2020 1:18 AM (IST) Posted by Tejeshwar
बिल क्लिंटन ने मतदान के बाद हिलेरी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीट में कहा, "हिलेरी और मैंने अभी-अभी जो बिडेन और कमला हैरिस के लिए वोट किया। वे हम सभी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए अथक प्रयास करेंगे। यदि आपने अभीतक मतदान नहीं किया है, तो अभी मतदान करें!"
- November 04, 2020 1:15 AM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बीच व्हाइट हाउस ने कहा किराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आपराधिक न्याय सुधार के लिए बहुत काम किया है। वह यह सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं कि हमारी न्याय प्रणाली हर अमेरिकी समुदाय की सेवा करे।
- November 04, 2020 1:03 AM (IST) Posted by Tejeshwar
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी नागरिकों से बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आने की अपील की। ओबामा, ट्रम्प के चैलेंजर जो बिडेन के लिए समर्थन मांग रहे हैं।
- November 04, 2020 12:32 AM (IST) Posted by Tejeshwar
कमला हैरिस, अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार से जब पूछा गया कि चुनाव को लेकर आप क्या सोच रही है? इसपर उन्होनें कहा कि दिन खत्म नहीं हुआ है। मतदान बंद होने के बाद मुझसे पूछें, हो सकता है कि मेरे पास एक बेहतर विचार हो, लेकिन अभी मैं यहां लोगों को वोट देने के लिए याद दिला रहा हूं क्योंकि चुनाव अभी भी हो रहा है, यह खत्म नहीं हुआ है।
- November 04, 2020 12:20 AM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वर्जीनिया में कहा कि मैंने सुना है कि हम फ्लोरिडा, एरिजोना, टेक्सास में अविश्वसनीय रूप से बहुत अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अगले 4 साल हमारे लिए महत्वपूर्ण होने वाले है।
- November 04, 2020 12:16 AM (IST) Posted by Tejeshwar
डोनाल्ड ट्रम्प के डेमोक्रेट चैलेंजर जो बिडेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस राष्ट्र की आत्मा को बहाल करने का समय आ गया है। हमारे लोकतंत्र को खड़ा करने और इसे वापस लाने के लिए मतदान करने का समय है।
- November 04, 2020 12:07 AM (IST) Posted by Tejeshwar
डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्वीट कर कैलिफोर्निया के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। अगर कमला हैरिस जीत जाती है, तो वह पहली भारतीय-अमेरिकी, ब्लैक और अफ्रीकी-अमेरिकी होंगे जो शीर्ष पद पर होंगे। हैरिस ने ट्वीट किया, "12 मिलियन कैलिफ़ोर्नियावासियों ने चुनाव के दिन से पहले मतदान किया। लाखों लोग आज चुनाव में उतरेंगे। कैलिफोर्निया के लिए यह ऐतिहासिक मोड़ है।"
- November 03, 2020 11:52 PM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जिनमें से 25 लाख मतदान के अधिकारी हैं। 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं। मतदान का समय अलग-अलग राज्यों के लिए भिन्न है। शुरुआती में बड़ी संख्या में लोगों के मतदान करने की खबरें हैं।
- November 03, 2020 10:44 PM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिका में पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक आरोप-प्रत्यारोप वाले राष्ट्रपति चुनावों में से एक के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकल रहे हैं और कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं।
- November 03, 2020 10:43 PM (IST) Posted by Tejeshwar
अमेरिका में राष्ट्रीय और राज्य चुनाव में कई जगह पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है, मगर कुल मिलाकर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने राष्ट्रीय और प्रमुख राज्यों के चुनावी मैदानों में अपनी बढ़त बनाए रखी है। एप्को वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
- November 03, 2020 9:55 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
एप्को वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में कहा गया है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार शुरुआती दौर में और मेल-इन वोटिंग का नेतृत्व करेंगे, जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनाव दिवस मतदान पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। रिपोर्ट में इस पर भी जोर दिया गया है कि जल्दबाजी में किसी भी परिणाम पर पहुंचने के बजाय फाइनल परिणाम के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
- November 03, 2020 9:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
एप्को वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पूरी तरह से संभव है कि ट्रंप कई प्रमुख राज्यों में आगे होंगे, लेकिन जैसा कि मेल-इन मतपत्रों को गिना जाएगा तो वह पिछड़ सकते हैं और बाइडन की विजेता के रूप में उभरने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है, "राष्ट्रीय और राज्य के चुनाव परिणाम कहीं-कहीं पर कांटे की टक्कर के साथ स्थिर रह सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर बाइडन राष्ट्रीय स्तर पर और प्रमुख राज्यों के चुनावी मैदानों में अपनी बढ़त बनाए रखेंगे।"
- November 03, 2020 9:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
अमेरिका में राष्ट्रीय और राज्य चुनाव में कई जगह पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है, मगर कुल मिलाकर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने राष्ट्रीय और प्रमुख राज्यों के चुनावी मैदानों में अपनी बढ़त बनाए रखी है। एप्को वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। चुनाव में कोविड-19 महामारी और इससे पड़ने वाले प्रभावों का बोलबाला देखने को मिला है।
- November 03, 2020 9:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने फ्लोरिडा में वोट डाला
- November 03, 2020 8:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने मतदाताओं से कहा कि ‘‘अगर आपने मतदान कर दिया है तो शुक्रिया। लेकिन हमें अब भी आपकी मदद की जरूरत है। 20 मिनट निकालिए और मतदाताओं को मतदान केंद्रों को खोजने में मदद कीजिए।’’
- November 03, 2020 8:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
मंगलवार तड़के प्रचार से लौटे ट्रंप ने अमेरिकी जनता से उन्हें वोट देने की अपील की है। उन्होंने चुनावी रैलियों में खुद के नृत्य के एक छोटे से वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘‘मतदान करें, मतदान करें, मतदान करें।’’ बाइडेन ने भी जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मतदान का दिन है। जाइए, वोट दीजिए अमेरिका।’’
- November 03, 2020 8:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जिनमें से 25 लाख मतदान के अधिकारी हैं। 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं।
- November 03, 2020 8:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकल रहे हैं और कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच करीब 10 करोड़ अमेरिकी पहले ही पूर्व-मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं और माना जा रहा है कि देश के एक सदी के इतिहास में इस बार सर्वाधिक मतदान हो सकता है। इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- November 03, 2020 7:37 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
इलेक्शन डे पर व्हाइट हाउस में रहेंगे ट्रंप
कोविड-19 महामारी के बीच पूरे अमेरिका में महीनों चुनाव अभियान को संबोधित करने के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को चुनाव के दौरान व्हाइट हाउस में ही रहेंगे। द हिल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते तीन दिनों में 14 रैलियों को संबोधित करने के बाद, राष्ट्रपति मंगलवार रात को कैंपेन पार्टी आयोजित करेंगे।
हिल न्यूज ने व्हाइट हाउस के संचार निदेशक अलिसा फराह के हवाले से कहा, "राष्ट्रपति व्हाइट हाउस से चुनाव नतीजे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसा करने वाले वह पहले पदस्थ राष्ट्रपति होंगे। वह जोश से लबरेज हैं। वह मोमेंटम महसूस कर रहे हैं। हममें से कईयों ने ऐसा 2016 में भी महसूस किया था।"
- November 03, 2020 7:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
इस बार चुनाव के बाद अमेरिका में हिंसा फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। पिछले कई दिनों से अमेरिका में प्रदर्शन जारी है, माना जा रहा है कि अगर स्पष्ट बहुमत के चुनाव नतीजे नहीं आए तो प्रदर्शनकारी उग्र हो सकते हैं। ऐसे में तमाम जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं हो सकती है। इसके मद्देनजर देश भर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
- November 03, 2020 7:07 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
वाशिंगटन डीसी के थिंक टैंक ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के गवर्नेंस स्टडीज के उपाध्यक्ष और निदेशक डेरेल वेस्ट के मुताबिक कड़ी टक्कर वाले सेंटर विजेता का निर्धारण करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
- November 03, 2020 7:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
ट्रंप और बिडेन के बीच फ्लोरिडा, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, उत्तरी कैरोलाइना और एरिजोना सहित अन्य क्षेत्रों में कड़ा मुकाबला है। रियल क्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार, बाइडेन इन पांच राज्यों और पेंसिल्वेनिया में ट्रंप से केवल 3.2 फीसदी बढ़त बना पाए हैं।
- November 03, 2020 7:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
बिडेन, कोरोना वायरस को हराने की दिशा में पहला कदम डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी हार के तौर पर सुनिश्चित करना होगा। क्योंकि कोविड-19 महामारी ने अमेरिका पर बहुत गंभीर प्रभाव डाला है। पिट्सबर्ग में मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए बाइडेन ने ट्रंप को हराने का आग्रह किया।
- November 03, 2020 7:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
कोरोना संकट से निपटने में नाकाम रहने पर ट्रंप प्रशासन की छवि को गहरा धक्का लगा है। ट्रंप के विरोधी इस मुद्दे को जोर-शोर से उछाल रहे हैं, ताकि चुनाव में उन्हें पटखनी दी जा सके। हालिया चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की मानें तो इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ट्रंप से आगे हैं। हालांकि चुनाव का दिन नजदीक आते-आते यह अंतर कम हो रहा है, ऐसे में चुनाव नतीजे बेहद दिलचस्प होने वाले हैं।
- November 03, 2020 6:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
बिडेन ने अमेरिका के लोगों से वोट करने का निवेदन किया।
- November 03, 2020 6:57 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
- November 03, 2020 6:56 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
भारत में भी लोग अमेरिकी चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। Twitter पर अमेरिकी चुनाव से संबंधित #Trump2020 और #America ट्रेंड कर रहा है।
Image Source : Twitter Grab - November 03, 2020 6:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh