वाशिंगटन: फ्लोरिडा स्थित अपने गोल्फ रिजॉर्ट में अगले जी7 शिखर सम्मलेन का आयोजन करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया देने वाले डेमोक्रेट्स सांसदों ने उनकी इस योजना को रोकने के लिए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पेश किया। सांसदों ने कहा, “ट्रंप्स हीस्ट अंडरमाइन्स द जी-7 (ठग) एक्ट उस कदम के लिए सभी संघीय वित्तपोषण को बंद कर देगा जिसके तहत सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को अगले साल जून में ट्रंप के मियामी स्थित नेशनल डोराल गोल्फ क्लब में एकत्र करने की घोषणा की गई है।“
इस प्रस्ताव के चलते व्हाइट हाउस को सभी संबंधित दस्तावेजों को भी खंगालना होगा जो यह दिखाते हों कि प्रशासनिक अधिकारी डोराल (गोल्फ क्लब) में सम्मेलन के आयोजन के फैसले तक कैसे पहुंचे।
सदन की गृह सुरक्षा संबंधी समिति के प्रमुख बेनी थॉम्पसन ने एक बयान में कहा, “यह आशंका है कि ट्रंप प्रशासन जी7 सम्मेलन के आयोजन का फैसला लेकर राष्ट्रपति की जेब भरने के लिए संविधान को दरकिनार कर देगा।”
डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा में ट्रंप की निंदा के प्रस्ताव के रूप में यह आसानी से पारित हो सकता है लेकिन रिपब्लिकनों के नियंत्रण वाली सीनेट में इसे मतदान के लिए रखे जाने की संभावना बहुत कम है।
आलोचकों का कहना है कि ट्रंप का यह विचित्र कदम विदेशी एवं घरेलू आय संबंधी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। ये नियम किसी भी अमेरिकी नेता को बाहरी प्रभाव से बचाने के लिए बनाए गए हैं।
Latest World News