वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि किम जोंग-उन के साथ उनकी संभावित वार्ता के पहले तैयारियां करने के लिए एक अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है। उनके इस बयान से संकेत मिलता है कि दोनों नेताओं के बीच 12 जून को सिंगापुर में होने वाली प्रस्तावित बातचीत पटरी पर है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘किम जोंग-उन और मेरे बीच होने वाली शिखर वार्ता का प्रबंध करने के लिए हमारा अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।’
अमेरिका ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की है। लेकिन वॉशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि दक्षिण कोरिया में पूर्व अमेरिकी राजदूत सु्ंग किम को तैयारियों का नेतृत्व करने के लिए बुलाया गया है। वह भी फिलीपीन में दूत हैं। CNN ने खबर दी है कि सु्ंग किन की मौजूदगी स्पष्ट संकेत है कि दोनों नेताओं की वार्ता पटरी पर है। ट्रंप और किम के बीच 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता होनी थी, लेकिन उत्तर कोरिया के एक बयान में शिखर वार्ता में शामिल न होने की धमकी देने के बाद पिछले सप्ताह अचानक ट्रंप ने यह वार्ता रद्द कर दी थी।
ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद उत्तर कोरियाई नेताओं ने कहा था कि वह किसी भी समय और कहीं भी शिखर वार्ता करने को तैयार हैं। उत्तर कोरिया से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद ट्रंप ने अपना इरादा बदल दिया और कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत अभी भी हो सकती है। इसके बाद एक बार फिर से दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता की तैयारियां शुरू हो गईं।
Latest World News