A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी कंपनियां भारत को अपना अगला एफडीआई पड़ाव मानती हैं: गडकरी

अमेरिकी कंपनियां भारत को अपना अगला एफडीआई पड़ाव मानती हैं: गडकरी

अमेरिकी कंपनियां भारत को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: का अगला पड़ाव मानती हैं और वे वहां बुनियादी ढांचा तथा परिवहन क्षेत्र में अरबो डालर का निवेश करने की इच्छुक हैं।

us companies consider their next stop to indian fdi- India TV Hindi us companies consider their next stop to indian fdi

वाशिंगटन: अमेरिकी कंपनियां भारत को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश FDI का अगला पड़ाव मानती हैं और वे वहां बुनियादी ढांचा तथा परिवहन क्षेत्र में अरबो डालर का निवेश करने की इच्छुक हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीटीआई भाषा से कहा, अमेरिकी कंपनियो और निवेशकों में भारत मे निवेश करने को लेकर काफी उत्साह है। इसके नतीजे जल्द दिखने लगेंगे। 

गडकरी की एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा इसके साथ संपन्न हो गई है। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान गडकरी वाशिंगटन, न्यूयार्क, सेंट लुइस, सान फ्रांसिस्को तथा लॉस एंजिल्स गए। गडकरी ने इस बात को स्वीकार किया कि देश का बुनियादी ढांचा क्षेत्र पीछे है और अंतरराष्ट्रीय मानदंडो तक पहुचाने के लिए इसे अभी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होने कहा कि देश के परिवहन ढांचे के आधुनिकीकरण तथा उन्नयन से वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बिना अड़चन तथा सुगम तरीके से एफडीआई लाने के लिए कई कदम उठाए है। उन्होने कहा कि अमेरिका मे उनकी जो बातचीत हुई है उससे उन्हे पूरा भरोसा है कि देश में अरबो डालर का निवेश आएगा। 

गडकरी ने कहा कि देश मे सड़क नेटवर्क के निर्माण, महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना तथा वाहनो में हरित और स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन से देश मे बड़ी संख्या मे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अपनी सप्ताह भर की अमेरिका यात्रा के दौरान गडकरी की निवेश बैंकरो, कोष प्रबंधको तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र मे व्यापार और उद्योग जगत के दिग्गजो के साथ बैठक हुईं। गडकरी ने कहा कि इन बैठको से भारत मे निवेश अड़चनो तथा लालफीताशाही के बारे में अवधारणा को दूर करने मे मदद मिली।

Latest World News