A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की अनौपचारिक बैठक का किया बहिष्कार

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की अनौपचारिक बैठक का किया बहिष्कार

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा बुलाई अनौपचारिक बैठक का बहिष्कार किया है.......

<p>(Photo,AP)</p>- India TV Hindi (Photo,AP)

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा बुलाई अनौपचारिक बैठक का बहिष्कार किया है। परिषद ने अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) की 20 वीं सालगिरह पर यह बैठक बुलाई थी। अमेरिका ने दुनिया के पहले स्थायी युद्ध अपराध न्यायाधिकरण का हिस्सा नहीं है। 

परिषद के 15 सदस्य इस अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए बाध्य नहीं है, लेकिन ऐसा बमुश्किल ही होता है कि कोई इस बैठक का बहिष्कार करता है। रूस, चीन और परिषद के अन्य सदस्य जो आईसीसी का समर्थन नहीं करते वे भी आज की बैठक में शामिल हुए और अपनी बात रखी। 

अमेरिकी अधिकारी ने ‘एपी’ से कहा कि ट्रंप प्रशासन ने काफी सोच विचार के बाद इस बैठक में हिस्सा ना लेने का निर्णय लिया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हाल ही में अफगानिस्तान की स्थिति से संबंधित अमेरिकी कर्मियों की संभावित आईसीसी जांच के बारे में हमें पता चला था। हमारी नीति के अन्य पहलुओं की समीक्षा जारी है।’’

Latest World News